वाराणसी: वाराणसी में एमएलसी चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है. एक ओर भाजपा ने डॉ. सुदामा पटेल को मैदान में उतारा है तो वहीं, दूसरी ओर बतौर निर्दल प्रत्याशी माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह मैदान में हैं. वहीं, जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी तेज हो गया है. इस बीच भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. जिसमें उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता माफिया बृजेश सिंह का सपोर्ट कर रहे हैं. वो जल्द ही इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी देंगे. भाजपा प्रत्याशी ने आगे कहा कि उन्हें बृजेश सिंह की ओर से पांच करोड़ का ऑफर भी आया था कि वो चुनाव न लड़ें.
दरअसल, वाराणसी के पहाड़ियां स्थित भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ने शुक्रवार देर शाम को प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि माफिया बृजेश सिंह के प्रभाव के कारण भाजपा कार्यकर्ता उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि काशी के जेल में बंद होने के कारण उनका प्रभाव लोगों पर ज्यादा पड़ रहा है. पटेल ने कहा कि हर जगह वो भाजपाई बन रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी उनको स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए की उनका एक बहुत बड़ा अपराध का कार्यकाल रहा है.
इसे भी पढ़ें - रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम मोदी से की मुलाकात
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी के कुछ लोग जो ऑथेंटिकेट नहीं है, जिनका बृजेश सिंह से खर्चा चलता था. उनका हजारों करोड़ का एम्पायर है. उन्होंने कहा कि कहां से पैसे आते थे और कहां जाते थे, इसका कोई हिसाब किताब नहीं था. पहली बार जब नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो सारी चीजें ऑनलाइन हुई. इसके बाद बृजेश सिंह की प्रॉपर्टी पर सबका ध्यान गया.
बृजेश सिंह से डर के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें किसी प्रकार का डर नहीं है. उनकी तरफ से 5 करोड़ का ऑफर आया था कि वो चुनाव न लड़ें और पैसे लेकर बैठ जाए. लेकिन वो ऐसा नहीं किए. उन्होंने आगे कहा कि बृजेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. यही सेंट्रल जेल में बंद होने के कारण उनका भय लोगों में है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप