वाराणसी: वाराणसी के लोहता क्षेत्र के केराकतपुर गांव में खड़ी ट्रक में बाइक सवार चालक ने जोरदार टक्कर मारी दी. इस दौरान चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक के परखच्चे उड़ गए. तीनों घायलों को लंका स्थित ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जिसमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार लोहता क्षेत्र के अनंतपुर गांव निवासी लवकुश भारती (25) पुत्र पंचम,आंनद (22) पुत्र मुरारी, मोनू (20) पुत्र दुर्जन शादी में डेकोरेटर्स/बफर सिस्टम का काम करके रात करीब 2 बजे बाइक से लौट रहे थे. तीनों जब वाराणसी-भदोही मार्ग पर केराकतपुर गांव के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी, जहां रोशनी के कारण बाइक चालक ने पीछे ट्रक में जोरदार धक्का मार दिया.
इसे भी पढ़ें - अब उन्नाव की पीड़िता को न्याय दिलाएंगी निर्भया की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा
वहीं, हादसे के दौरान मौके पर लवकुश आनंद व मोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां चिंता देवी व पत्नी बबिता भारती दहाड़े मार-मार कर रोने लगी. मृतक लवकुश दो भाइयों में सबसे बड़ा था.
इधर, लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि रात दो बजे के करीब अपाचे बाइक UP 65 BE 6893 से तीनों युवक अपने घर की ओर अनंतपुर जा रहे थे, जो सड़क किनारे खड़ी अज्ञात ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिए. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ट्रक और उसके चालक की खोज में लग गई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप