वाराणसी : पूरे देश में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर देखने को मिल रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर शिक्षा के क्षेत्र में पड़ा है. बनारस में भी लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शिक्षकों, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं में कोविड-19 के बढ़ते मामले के मद्देनजर कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर वीके शुक्ल की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक की गई.
ऑनलाइन होगी परीक्षा
कोविड-19 के संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य सुरक्षा पर सदस्यों ने बैठक में चिंता व्यक्त की. परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कई निर्णय लिए गए. विश्वविद्यालय में कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन ही होगा एवं परीक्षा भी ऑनलाइन ही ली जाएगी. बीएचयू परिसर के हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों से यह अपील की गई कि वह हॉस्टल के बजाय अपने घर पर सुरक्षित वातावरण में रहकर ही अध्ययन करें एवं परीक्षा दें.
बैठक में यह लोग हुए शामिल
केंद्रीय कार्यालय में हुए महत्वपूर्ण बैठक में कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर एम के सिंह, वित्त अधिकारी डॉ. अभय कुमार ठाकुर, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी सहित विभिन्न संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, छात्रावास समन्वयक एवं विश्वविद्यालय के अधिकारीगण शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें - बीएचयू के छात्र बनेंगे पत्रकार और शिक्षक, कई कंपनियां करेंगी प्लेसमेंट