वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 22 फरवरी से विश्वविद्यालय खोल दिया जाएगा. इस बारे में सारी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी.
अध्यापकों की शत-प्रतिशत होगी उपस्थिति
इस बारे में आयोजित बैठक में विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन और छात्रावास खोलने के बारे में समीक्षा की गई. इस मामले में विद्यार्थियों की तरफ से दिए गए सुझावों पर भी चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 फरवरी 2021 से विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास खोले जाएंगे. 22 फरवरी 2021 से हाईब्रिड मोड (ऑफलाइन और पूर्व से चल रही ऑनलाइन) आधार पर कक्षाओं का संचालन होगा और संकायों में अध्यापकों की शत-प्रतिशत मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी. कक्षाएं आरंभ करने के लिए टाइम-टेबल जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
छात्रावासों को खोलने के लिए कोविड-19 के लिए जारी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. विद्यार्थियों को भी सरकार की तरफ से जारी कोविड मानकों का अनुपालन करना होगा. विद्यार्थियों के लिए NOC का फॉर्मेट जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
केंद्रीय ग्रंथालय की क्षमता बढ़ाई गई
केंद्रीय ग्रंथालय में विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए इसकी क्षमता को कोविड मानकों के तहत बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय ग्रंथालय और साइबर लाइब्रेरी में करीब 200 विद्यार्थी एक समय में पढ़ सकते हैं. यूनिवर्सिटी के विभिन्न कैंटीन और परिसर में स्थित दुकानों को खोलने के लिए पहले ही बैठक की जा चुकी है. कैंटीन और दुकानों को कोविड मानकों का पालन करते हुए जल्द ही खोला जाएगा.
रंग लाई छात्रों की मांग
विश्वविद्यालय और छात्रावास खोलने की मांग को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. पिछले कई महीनों से छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की बातों को माना और छात्रों का संघर्ष आखिरकार कामयाब हुआ.