वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय और छात्रों के बीच का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोजा इफ्तार बीएचयू के महिला विद्यालय में किए जाने से छात्रों में आक्रोश है. इसको लेकर लगातार छात्र विरोध कर रहे हैं.
छात्रों ने इससे पहले कुलपति आवास का शुद्धिकरण किया. वहीं, मुंडन करके विरोध दर्ज कराया. हनुमान चालीसा पढ़ी और ध्वजा स्थापना कर अपना विरोध जारी रखा. छात्रों ने परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम का पूजन किया और पुतला फूंककर विरोध दर्ज किया. छात्रों ने खून से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ें: बीबीएयू: छात्र के साथ सीनियरों ने की रैगिंग, शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्रवाई
आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इफ्तार पार्टी और हिंदू विरोधी नारों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके विरोध में आंदोलनरत छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर के सामने हस्ताक्षर अभियान चलाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप