लखनऊ: लघु उद्योग लिमिटेड छोटे दुनिया के लिए बहुत जल्दी ही सस्ते भूखंड लॉन्च करने जा रहा है. अगले 1 से 2 महीने में यह भूखंड लॉन्च हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में प्लॉट मिल सकेंगे. इन भूखंड की कीमत मात्र 20 लाख रुपये होगी. अनिवार्यता केवल इतनी होगी कि लघु उद्योग के अलावा कोई और उपयोग इस भूखंड का नहीं किया जा सकेगा.
उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में लघु उद्योग निगम की तरफ से 6000 छोटे उद्योग लगवाए जाएंगे. इसके लिए युवाओं को 20 लाख रुपये की कीमत पर प्लॉट मिलेंगे. उद्योग लगाने के लिए मात्र तीन प्रतिशत की दर से लोन भी मिलेगा. इससे यूपी में लगभग दो लाख रोजगार सृजित होंगे. अगले डेढ़ साल में यह योजना परवान चढ़ेगी. उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष नटवर गोयल ने इस संबंध में जानकारी दी.
नटवर गोयल ने बताया कि 17 मंडल मुख्यालयों सहित जिन 60 जिलों में फिलहाल निगम के कार्यालय हैं. वहां 60 कॉलोनियां विकसित की जाएंगी, जो केवल लघु उद्योग पर आधारित होंगी. इन 60 कॉलोनियों में 100-100 भूखंड विकसित किए जाएंगे. इसके अलावा इस पूरी कॉलोनी में सीवरेज, बिजली सप्लाई, जलापूर्ति, सड़क और अन्य सुविधा सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी.
एक लघु उद्योग में 30-35 रोजगार: नटवर गोयल ने बताया कि इन कॉलोनियों में कोई भी आवासीय निर्माण नहीं किया जा सकेगा. केवल उद्योग ही लगाए जाएंगे. एक लघु उद्योग में लगभग 30 से 35 लोगों को रोजगार मिलेगा. कुल संख्या लगभग 2 लाख होगी. इसके अतिरिक्त एक लघु उद्योग परोक्ष रूप से भी 10 रोजगार और लाता है. जिसमें सप्लायर, डिस्ट्रीब्यूटर, मार्केटिंग करने वाले और अन्य लोग शामिल होते हैं. ऐसे में रोजगार की संख्या लगभग 3 लाख हो जाएगी.
बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को न केवल रोजगार दिया जाए बल्कि उन्हें इस लायक बनाया जाए कि वह दूसरों को भी रोजगार दे सकें. इसी दिशा में लघु उद्योग निगम की यह व्यवस्था काम आएगी. अभी तक बड़े-बड़े उद्योगों के लिए टाउनशिप बनती थी, मगर पहली बार छोटे उद्योगों के लिए भी अलग से कॉलिनियां विकसित की जाएंगी"
ये भी पढ़ें- सर्द रात में चार बाग स्टेशन पर सो रहे यात्रियों को ठंडा पानी डाल जगाया, बच्चों संग बुजुर्ग दहशत में