ETV Bharat / state

अखिलेश ने कहा- मुख्यमंत्री आवास में है शिवलिंग, होनी चाहिए खोदाई, पूछा सवाल- राजभवन का कंस्ट्रक्शन अवैध किसने नक्शा पास किया - SHIVALINGA IN CM RESIDENCE

लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर योगी सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला.

Photo Credit- ETV Bharat
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर सियासी वार (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 3:16 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि जर्मनी जैसे देश को भी ईवीएम पर भरोसा नहीं है लेकिन हमारे यहां ईवीएम से ही चुनाव हो रहा है. हालांकि जो लोग ईवीएम से जीते हैं, उन्हें अपनी जीत पर भी भरोसा नहीं है.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही खोदाई को लेकर अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा कि मैं कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है उसकी भी खोदाई होनी चाहिए. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि राजभवन का कंस्ट्रक्शन इलीगल है इसका नक्शा किसने पास किया, बताएं? उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. इस मौके पर जर्मनी से मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट राहुल कुमार कंबोज की भी मौजूदगी रही.

इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे साथ राहुल कुमार कंबोज मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट फ्रोफर्ट जर्मनी से हैं. मुझे याद है कि नेता जी हमारे बीच नही रहे उस समय इनका शोक संदेश हमारे पास आया था. आप हमें एक अपॉरचुनिटी दे रहे हैं. हम उस रिश्ते को कैसे गहरा बनाएं. मुझे खुशी है आज हम लोग मिले हैं जिससे यहां की जनता और युवाओं का भविष्य बन सकें. एक दूसरे के साथ ब्रिज बनकर काम करें. उसी से हमारे आगे के रास्ते खुलेंगे. हर नौजवान मेहनत करना चाहता है. अपना भविष्य परिवार का भविष्य बनाना चाहता है. जर्मनी जैसा सम्पन्न देश जहां हमें एक मित्र मिला है.

Photo Credit- ETV Bharat
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Photo Credit- ETV Bharat)

अखिलेश यादव ने कहा कि एक बार मैं ऑफिशियल काम से जर्मनी गया था. वहां से मैं सड़क के रास्ते से चलकर गया था. उसी समय मैंने मन बनाया था ऐसी सड़क हमारे यूपी में बने. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सड़क देश की सबसे बेहतरीन सड़क है. हमने सुखोई और मिराज का टेस्ट ड्राइव कराया था. वहां पर मैने चिड़ियाघर देखा वापस आकर लखनऊ के चिड़ियाघर के अधिकारियों को बुलाकर वहां भेजा था. उसके बाद चिड़ियाघर में सुधार हुआ था. बर्लिन में हमने मुगल म्यूजियम का प्रेजेंटेशन देखा. देश का सबसे अच्छा म्यूजियम आगरा में बनने जा रहा था, जिसका सिविल वर्क हो गया था. सरकार चली गई काम रुक गया.


सपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत में हमें वोटिंग सिस्टम व संस्थाओं के प्रति ट्रस्ट करना पड़ेगा. मैं बस का रास्ता निकालूंगा सब लोग मिलकर चल सकें. कहा कि पत्रकारों से हम अगले वर्ष गुस्सा नही होंगे, ये संकल्प हमारा है. जर्मनी के सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम से वोटिंग पर फैसला दिया है. अगर EVM का इस्तेमाल होगा तो असंवैधानिक होगा. यहां हारने के बाद हारने वाले भरोसा नही कर रहे हैं. जीतने वाला जीतने पर भरोसा नही कर पाता है. बैलेट में आप रिचेकिंग कर सकते हैं. कुम्भ सम्पन्न हो, अच्छा सम्पन्न हो, सरकार को समाजवादी लोग सहयोग करने के लिए तैयार हैं. बिजली का काम अधूरा है. ब्रिज का काम अधूरा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष की जिम्मेदारी बनती है सरकार को कठघरे में खड़ा करने की. सरकार ने अपने पत्रकार भेजकर रियल्टी चेक करवा दिया. हमने भी अपने पीडीए पत्रकार से रियल्टी चेक करवा दिया. हमारे समय मे कुम्भ के दौरान आजम खान ने अच्छा काम किया था. कुम्भ में निमंत्रण नही दिया जाता है. कुम्भ में लोग अपने आप आते हैं. जो करोड़ो लोग वहां आएंगे क्या उनको निमंत्रण दिया गया. अखिलेश ने कहा कि गन्ने का रेट क्या सरकार दे रही है? क्या महंगाई के हिसाब से किसानों की आय दोगुने हो गई? यूपी सरकार वन ट्रिलियन इकोनॉमी छोड़ ही नहीं रही है. मैंने मांग की थी रायबरेली से प्रयागराज का सिक्स लेन हाइवे बने.

Photo Credit- ETV Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credit- ETV Bharat)

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जबसे खोदाई हो रही है मुझे कुछ याद आ रहा है. मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है इसकी खोदाई होनी चाहिए. मुझे पूरा भरोसा है खोदाई होनी चाहिए. अंग्रेजी अखबार में सरकार का एड देखा. यूपी को इकोनॉमी का पावर हाउस माना है. उद्यम प्रदेश बनाने के लिए सरकार के पास जमीन नहीं है. 2027 तक उद्यम प्रदेश बनाने की बात कही जा रही है.

बड़े बड़े एमओयू हुए थे उसमें सीडीआर रेशियो नहीं बढ़ रहा है. ये उधार में सबसे ज्यादा आगे निकल जाएंगे.
पूरा खजाना खाली करके जाएंगे. उन्हें पता ही नहीं है मैं कई बार कुम्भ में नहा चुका हूं. जान बूझकर ध्यान हटाने के लिए सरकार ऐसे मुद्दे उठा रही है. बजट में जमीन एक्वायर करने के लिए कोई बजट नहीं है. ये सरकार असंवैधानिक रूप से काम कर रही है. राजभवन में खुद इलीगल कंट्रक्शन है, उसका नक्शा किसने पास किया?



इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने नए साल की सभी को अग्रिम बधाई दी. कहा कि नए साल पर हमारे बीच जर्मनी से हमारे मेहमान आये हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. 2025 में हम देश प्रदेश के हित के लिए नई नई बातें करेंगे. 2027 का मिशन है यूपी में समाजवादी सरकार बनाने का. अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनें. कंबोज साहब ने हमको निमंत्रण दिया है जिससे यहां के उपेक्षित लोग किसान, गरीब, शोषित पीड़ित लोगों को सही रास्ता मिल सके. खुशहाली व देश की तरक्की की ओर पहुंचे. हम लोग मिलकर हिंदुस्तान को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जर्मनी से सांसद राहुल कुमार कंबोज ने कहा कि यूपी में बेरोजगारी को देखते हुए यूपी को कैसे कनेक्ट किया जाए. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काम से प्रेरित होकर आए हैं. सबसे पहले मैं जर्मन भाषा मे कुछ कहना चाहूंगा. लखनऊ में पहली बार आज आने का मौका मिला. लगातार हमारी फोन पर अखिलेश यादव से बात होती रहती है. जर्मनी में जो अपॉरचुनिटी है उसको इंडिया लेकर आये, यूपी में लेकर आये. अखिलेश ने जो जर्मनी में मुद्दे उठाये थे.

आईटी स्पेशलिस्ट जर्मनी गए हैं. मैं मित्रता के भाव से यहां आया हूं. हमारे पास एक बढ़िया मौका है जिससे नौजवानों को आगे ले जा सकते हैं. हमारी मित्रता एक प्रोजेक्ट के साथ कनेक्ट हो. हमारे जर्मनी में आज भी वोटिंग बैलेट पेपर पर होती है. चाहे चुनाव छोटा हो या बड़ा हो बैलेट पर होता है. अगर रिकाउंटिंग होती है तो एक वोट इधर उधर नही होता है. हमारी जर्मनी में आज हिंदी और पंजाबी फॉन्ट में फॉर्म मिलेंगे. पूरी दुनिया मे ऐसा कही नहीं होता है.

ये भी पढ़ें- यूपी के प्रतापगढ़, मऊ और गाजीपुर में हाउसिंग स्कीम का तोहफा, मिलेंगे 7000 प्लॉट, बजट भी पास

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि जर्मनी जैसे देश को भी ईवीएम पर भरोसा नहीं है लेकिन हमारे यहां ईवीएम से ही चुनाव हो रहा है. हालांकि जो लोग ईवीएम से जीते हैं, उन्हें अपनी जीत पर भी भरोसा नहीं है.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही खोदाई को लेकर अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा कि मैं कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है उसकी भी खोदाई होनी चाहिए. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि राजभवन का कंस्ट्रक्शन इलीगल है इसका नक्शा किसने पास किया, बताएं? उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. इस मौके पर जर्मनी से मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट राहुल कुमार कंबोज की भी मौजूदगी रही.

इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे साथ राहुल कुमार कंबोज मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट फ्रोफर्ट जर्मनी से हैं. मुझे याद है कि नेता जी हमारे बीच नही रहे उस समय इनका शोक संदेश हमारे पास आया था. आप हमें एक अपॉरचुनिटी दे रहे हैं. हम उस रिश्ते को कैसे गहरा बनाएं. मुझे खुशी है आज हम लोग मिले हैं जिससे यहां की जनता और युवाओं का भविष्य बन सकें. एक दूसरे के साथ ब्रिज बनकर काम करें. उसी से हमारे आगे के रास्ते खुलेंगे. हर नौजवान मेहनत करना चाहता है. अपना भविष्य परिवार का भविष्य बनाना चाहता है. जर्मनी जैसा सम्पन्न देश जहां हमें एक मित्र मिला है.

Photo Credit- ETV Bharat
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Photo Credit- ETV Bharat)

अखिलेश यादव ने कहा कि एक बार मैं ऑफिशियल काम से जर्मनी गया था. वहां से मैं सड़क के रास्ते से चलकर गया था. उसी समय मैंने मन बनाया था ऐसी सड़क हमारे यूपी में बने. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सड़क देश की सबसे बेहतरीन सड़क है. हमने सुखोई और मिराज का टेस्ट ड्राइव कराया था. वहां पर मैने चिड़ियाघर देखा वापस आकर लखनऊ के चिड़ियाघर के अधिकारियों को बुलाकर वहां भेजा था. उसके बाद चिड़ियाघर में सुधार हुआ था. बर्लिन में हमने मुगल म्यूजियम का प्रेजेंटेशन देखा. देश का सबसे अच्छा म्यूजियम आगरा में बनने जा रहा था, जिसका सिविल वर्क हो गया था. सरकार चली गई काम रुक गया.


सपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत में हमें वोटिंग सिस्टम व संस्थाओं के प्रति ट्रस्ट करना पड़ेगा. मैं बस का रास्ता निकालूंगा सब लोग मिलकर चल सकें. कहा कि पत्रकारों से हम अगले वर्ष गुस्सा नही होंगे, ये संकल्प हमारा है. जर्मनी के सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम से वोटिंग पर फैसला दिया है. अगर EVM का इस्तेमाल होगा तो असंवैधानिक होगा. यहां हारने के बाद हारने वाले भरोसा नही कर रहे हैं. जीतने वाला जीतने पर भरोसा नही कर पाता है. बैलेट में आप रिचेकिंग कर सकते हैं. कुम्भ सम्पन्न हो, अच्छा सम्पन्न हो, सरकार को समाजवादी लोग सहयोग करने के लिए तैयार हैं. बिजली का काम अधूरा है. ब्रिज का काम अधूरा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष की जिम्मेदारी बनती है सरकार को कठघरे में खड़ा करने की. सरकार ने अपने पत्रकार भेजकर रियल्टी चेक करवा दिया. हमने भी अपने पीडीए पत्रकार से रियल्टी चेक करवा दिया. हमारे समय मे कुम्भ के दौरान आजम खान ने अच्छा काम किया था. कुम्भ में निमंत्रण नही दिया जाता है. कुम्भ में लोग अपने आप आते हैं. जो करोड़ो लोग वहां आएंगे क्या उनको निमंत्रण दिया गया. अखिलेश ने कहा कि गन्ने का रेट क्या सरकार दे रही है? क्या महंगाई के हिसाब से किसानों की आय दोगुने हो गई? यूपी सरकार वन ट्रिलियन इकोनॉमी छोड़ ही नहीं रही है. मैंने मांग की थी रायबरेली से प्रयागराज का सिक्स लेन हाइवे बने.

Photo Credit- ETV Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credit- ETV Bharat)

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जबसे खोदाई हो रही है मुझे कुछ याद आ रहा है. मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है इसकी खोदाई होनी चाहिए. मुझे पूरा भरोसा है खोदाई होनी चाहिए. अंग्रेजी अखबार में सरकार का एड देखा. यूपी को इकोनॉमी का पावर हाउस माना है. उद्यम प्रदेश बनाने के लिए सरकार के पास जमीन नहीं है. 2027 तक उद्यम प्रदेश बनाने की बात कही जा रही है.

बड़े बड़े एमओयू हुए थे उसमें सीडीआर रेशियो नहीं बढ़ रहा है. ये उधार में सबसे ज्यादा आगे निकल जाएंगे.
पूरा खजाना खाली करके जाएंगे. उन्हें पता ही नहीं है मैं कई बार कुम्भ में नहा चुका हूं. जान बूझकर ध्यान हटाने के लिए सरकार ऐसे मुद्दे उठा रही है. बजट में जमीन एक्वायर करने के लिए कोई बजट नहीं है. ये सरकार असंवैधानिक रूप से काम कर रही है. राजभवन में खुद इलीगल कंट्रक्शन है, उसका नक्शा किसने पास किया?



इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने नए साल की सभी को अग्रिम बधाई दी. कहा कि नए साल पर हमारे बीच जर्मनी से हमारे मेहमान आये हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. 2025 में हम देश प्रदेश के हित के लिए नई नई बातें करेंगे. 2027 का मिशन है यूपी में समाजवादी सरकार बनाने का. अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनें. कंबोज साहब ने हमको निमंत्रण दिया है जिससे यहां के उपेक्षित लोग किसान, गरीब, शोषित पीड़ित लोगों को सही रास्ता मिल सके. खुशहाली व देश की तरक्की की ओर पहुंचे. हम लोग मिलकर हिंदुस्तान को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जर्मनी से सांसद राहुल कुमार कंबोज ने कहा कि यूपी में बेरोजगारी को देखते हुए यूपी को कैसे कनेक्ट किया जाए. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काम से प्रेरित होकर आए हैं. सबसे पहले मैं जर्मन भाषा मे कुछ कहना चाहूंगा. लखनऊ में पहली बार आज आने का मौका मिला. लगातार हमारी फोन पर अखिलेश यादव से बात होती रहती है. जर्मनी में जो अपॉरचुनिटी है उसको इंडिया लेकर आये, यूपी में लेकर आये. अखिलेश ने जो जर्मनी में मुद्दे उठाये थे.

आईटी स्पेशलिस्ट जर्मनी गए हैं. मैं मित्रता के भाव से यहां आया हूं. हमारे पास एक बढ़िया मौका है जिससे नौजवानों को आगे ले जा सकते हैं. हमारी मित्रता एक प्रोजेक्ट के साथ कनेक्ट हो. हमारे जर्मनी में आज भी वोटिंग बैलेट पेपर पर होती है. चाहे चुनाव छोटा हो या बड़ा हो बैलेट पर होता है. अगर रिकाउंटिंग होती है तो एक वोट इधर उधर नही होता है. हमारी जर्मनी में आज हिंदी और पंजाबी फॉन्ट में फॉर्म मिलेंगे. पूरी दुनिया मे ऐसा कही नहीं होता है.

ये भी पढ़ें- यूपी के प्रतापगढ़, मऊ और गाजीपुर में हाउसिंग स्कीम का तोहफा, मिलेंगे 7000 प्लॉट, बजट भी पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.