वाराणसी: लद्दाख के गलवान घाटी पर शहीद हुए भारत के जवानों को लेकर देश में नाराजगी है. जगह-जगह चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया जा रहा है. वहीं बीएचयू के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर मुख्य गेट पर खड़े होकर चीन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया. कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कर शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी.
चीन के खिलाफ गुस्से में छात्र
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि चीन के दलाल होश में आओ, धोखेबाज चीन होश में आओ, भारत पर कब्जा छोड़ो, चीनी सैनिक वापस जाओ. छात्रों का यह भी कहना था कि इस मुद्दे पर जो लोग बेवजह राजनीति कर रहे हैं, ऐसा करना बंद करें.
जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री कुंवर ज्ञानेंद्र ने कहा कि चीनी सैनिकों से गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. शहीद कर्नल संतोष बाबू सहित भारत मां के 19 सभी वीर सपूतों को एबीवीपी की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई. प्रत्येक नागरिक भारत की अखंडता और संप्रभुता के लिए कटिबद्ध हैं. इसके लिए देश का युवा और पूरी जनता देश के वीर जवानों के साथ खड़ी है. चीनी सामानों का बहिष्कार करना ही देश के उन वीर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
वाराणसी: BHU छात्रों का चीन पर फूटा गुस्सा, जमकर की नारेबाजी - लद्दाख में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि
चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों पर बेवजह हमले में जवानों की शहादत के बाद से पूरा देश गुस्से में है. इसको लेकर वाराणसी के बीएचयू में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए प्रदर्शन किया.
वाराणसी: लद्दाख के गलवान घाटी पर शहीद हुए भारत के जवानों को लेकर देश में नाराजगी है. जगह-जगह चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया जा रहा है. वहीं बीएचयू के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर मुख्य गेट पर खड़े होकर चीन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया. कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कर शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी.
चीन के खिलाफ गुस्से में छात्र
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि चीन के दलाल होश में आओ, धोखेबाज चीन होश में आओ, भारत पर कब्जा छोड़ो, चीनी सैनिक वापस जाओ. छात्रों का यह भी कहना था कि इस मुद्दे पर जो लोग बेवजह राजनीति कर रहे हैं, ऐसा करना बंद करें.
जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री कुंवर ज्ञानेंद्र ने कहा कि चीनी सैनिकों से गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. शहीद कर्नल संतोष बाबू सहित भारत मां के 19 सभी वीर सपूतों को एबीवीपी की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई. प्रत्येक नागरिक भारत की अखंडता और संप्रभुता के लिए कटिबद्ध हैं. इसके लिए देश का युवा और पूरी जनता देश के वीर जवानों के साथ खड़ी है. चीनी सामानों का बहिष्कार करना ही देश के उन वीर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.