वाराणसी: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीएचयू के छात्रों ने मार्च निकाला. मार्च के दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. घोषित कार्यक्रम के तरह छात्रों ने मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
सीएए के समर्थन में निकाला मार्च
- बीएचयू के एमएमबी चौराहे से लेकर सिंह गेट तक छात्रों ने समर्थन मार्च निकाला.
- गेट पर पहुंचते ही जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत मुख्य गेट को बंद कर दिया.
- छात्रों को बाहर जाने से मना किया तो छात्रों ने भी गेट पर नारेबाजी की और वापस लौट गए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: पूर्व सपा विधायक नफीस अहमद ने CAA को बताया काला कानून
हम वामपंथियों को यह बता देना चाहते हैं कि यह देश हमारा है और देश के सर्वोच्च सदन में जो कानून पारित हुआ वह सर्वमान्य है. जो लोग देश में एनआरसी और सीएए के खिलाफ हैं, जो लोग देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, हम उन्हें चेतावनी देना चाहते हैं कि वह देश के साथ ऐसी गद्दारी न करें.
- अरुण चौबे, छात्र