वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कृषि विज्ञान संस्थान के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राओं ने संस्थान के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में जुटे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड और संस्थान के प्रोफेसर मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं.
छात्रों का कहना है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की दूसरे फैकल्टी में छात्रों का ऑनलाइन एग्जाम लिया जा रहा है, जबकि कृषि विज्ञान संस्थान के छात्रों पर ऑफलाइन एग्जाम के लिए दबाव बनाया जा रहा है. हम चाहते हैं कि हमारी भी परीक्षा ऑनलाइन हो. वहीं, प्रो. वीसी कापरी ने बताया कि यह इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर के छात्र हैं. ऑनलाइन एग्जामिनेशन की मांग को लेकर छात्र सड़क पर बैठे हैं. बच्चों की जो मांग है, उसे पूर्ण करने के लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें: 'भूजल संरक्षण के लिए सरकार को बनाने होंगे कड़े नियम'
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप