ETV Bharat / state

BHU: 6 महीने से लापता छात्र को ढूंढने के लिए दोस्तों ने ट्विटर पर चलाया मुहिम

वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय का एक छात्र करीब छह माह से लापता है. बीएचयू के छात्रों ने विवि कुलपति, उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों को लापता छात्र को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 11:33 AM IST

वाराणसी: पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में देश के कोने-कोने से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में विवि से संबंधित एक खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. दरअसल, बीएचयू का एक छात्र पिछले छह महीने से लापता बताया जा रहा है. लापता साथी को खोजने के लिए बीएचयू के छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जा रही है. #frindShivBHU के साथ छात्रों ने बीएचयू कुलपति, उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों को शिव को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है.


फरवरी से गायब है छात्र शिव

बीएचयू के छात्र शिव कुमार द्विवेदी को फरवरी महीने में डायल 112 की गाड़ी लंका थाने लाई थी. उसके बाद पुलिस ने उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, यह कह कर उसे छोड़ दिया था. उसके बाद से ही छात्र लापता है. शिव बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है, जो मूलरूप से मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का रहने वाला है. गुमशुदगी के बाद से उनके पिता अपने बेटे की तलाश में लगातार वाराणसी के आला अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पीड़ित पिता को अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी.

frindShivBHU # ट्विटर के मुहिम से जुड़ कर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द शिव को ढूंढने के लिए आला अधिकारियों से गुहार लगाई है. बीएचयू छात्र अभय प्रताप सिंह ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि ‘क्या पुलिस भारत सरकार के निर्देशों को धता बताते हुए बिना इजाजत के बीएचयू से छात्र को उठा ले और फिर वह छात्र गायब हो जाए, तो उसे मानसिक रोगी बताएगी? जिम्मेदार पर कार्रवाई हो.' बता दें कि करीब पांच महीने से लापता शिव को ढूंढा जा रहा है.

वाराणसी: पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में देश के कोने-कोने से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में विवि से संबंधित एक खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. दरअसल, बीएचयू का एक छात्र पिछले छह महीने से लापता बताया जा रहा है. लापता साथी को खोजने के लिए बीएचयू के छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जा रही है. #frindShivBHU के साथ छात्रों ने बीएचयू कुलपति, उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों को शिव को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है.


फरवरी से गायब है छात्र शिव

बीएचयू के छात्र शिव कुमार द्विवेदी को फरवरी महीने में डायल 112 की गाड़ी लंका थाने लाई थी. उसके बाद पुलिस ने उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, यह कह कर उसे छोड़ दिया था. उसके बाद से ही छात्र लापता है. शिव बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है, जो मूलरूप से मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का रहने वाला है. गुमशुदगी के बाद से उनके पिता अपने बेटे की तलाश में लगातार वाराणसी के आला अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पीड़ित पिता को अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी.

frindShivBHU # ट्विटर के मुहिम से जुड़ कर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द शिव को ढूंढने के लिए आला अधिकारियों से गुहार लगाई है. बीएचयू छात्र अभय प्रताप सिंह ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि ‘क्या पुलिस भारत सरकार के निर्देशों को धता बताते हुए बिना इजाजत के बीएचयू से छात्र को उठा ले और फिर वह छात्र गायब हो जाए, तो उसे मानसिक रोगी बताएगी? जिम्मेदार पर कार्रवाई हो.' बता दें कि करीब पांच महीने से लापता शिव को ढूंढा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.