वाराणसी : शनिवार से पूरे देश में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टरों ने लगन के साथ लोगों की सेवा किया. वहीं अब कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी भी पूरी कर ला गई है.
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार बीएचयू में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राइ रन किया जा चुका है. शनिवार को यहां के स्वास्थ्यकर्मियों को डॉक्टर लाउंज में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.
इस बाबत प्रोफेसर एस.के. माथुर ने बताया कि शनिवार से वैक्सीनेशन शुरु हो जाएगा. इसके लिए बीएचयू पूरी तरीके से तैयार है. सोमवार को हम लोगों ने इसका ट्रायल सरकार की गाइड लाइन के तहत किया है. बीएचयू पूरे पूर्वांचल के हेल्थ केयर के लिए सबसे बड़ा सेंटर है. पहले चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन होगा.