ETV Bharat / state

मरीजों को मिलेगी ऑनलाइन डेंटल ओपीडी की सुविधा, जानें व्हाट्सएप नंबर

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:42 PM IST

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय की तरफ से पिछले साल चालू की गई ऑनलाइन डेंटल ओपीडी तीसरी लहर के दौरान भी जारी रहेगी. इसके लिए अस्पताल की तरफ से समय सारिणी के साथ व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है.

मरीजों को मिलेगी ऑनलाइन डेंटल ओपीडी की सुविधा

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय की तरफ से पिछले साल जून माह में ऑनलाइन डेंटल ओपीडी शुरु की गई थी. इसमें दांत के मरीज ऑनलाइन ही डेंटल स्पेशलिस्ट से परामर्श और दवाइयों की जानकारी ले रहे थे. कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान शुरु हुई इस सुविधा का हजारों मरीजों ने लाभ लिया. अच्छी खबर यह है कि फिलहाल यह सुविधा जारी रहेगी. इसके लिए अस्पताल की तरफ से समय सारिणी के साथ व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है.

बता दें कि एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने के चलते सर सुंदरलाल अस्पताल की तरफ से यह फैसला लिया गया है. इस ऑनलाइन ओपीडी के जरिए करीब 50 मरीज रोजाना चिकित्सकों के परामर्श ले सकेंगे. मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय ने सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे मरीजों को देखा जाएगा. इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 945043318 जारी किया गया है.

etv bharat
सर सुंदरलाल अस्पताल

यह भी पढ़ें- Precaution Dose of Covid: यूपी के 16 हजार से ज्यादा बूथों पर बूस्टर डोज लगना शुरू, ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य नहीं

दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की सुविधा बहाल करने से दूर-दूर से आने वाले मरीजों को वैश्विक महामारी के दौर में अस्पताल नहीं आना पड़ेगा. ऑनलाइन ही उनको परामर्श दिया जाएगा. पूर्वांचल समेत बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और नेपाल तक के मरीजों को इसकी सुविधा मिल सकेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय की तरफ से पिछले साल जून माह में ऑनलाइन डेंटल ओपीडी शुरु की गई थी. इसमें दांत के मरीज ऑनलाइन ही डेंटल स्पेशलिस्ट से परामर्श और दवाइयों की जानकारी ले रहे थे. कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान शुरु हुई इस सुविधा का हजारों मरीजों ने लाभ लिया. अच्छी खबर यह है कि फिलहाल यह सुविधा जारी रहेगी. इसके लिए अस्पताल की तरफ से समय सारिणी के साथ व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है.

बता दें कि एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने के चलते सर सुंदरलाल अस्पताल की तरफ से यह फैसला लिया गया है. इस ऑनलाइन ओपीडी के जरिए करीब 50 मरीज रोजाना चिकित्सकों के परामर्श ले सकेंगे. मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय ने सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे मरीजों को देखा जाएगा. इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 945043318 जारी किया गया है.

etv bharat
सर सुंदरलाल अस्पताल

यह भी पढ़ें- Precaution Dose of Covid: यूपी के 16 हजार से ज्यादा बूथों पर बूस्टर डोज लगना शुरू, ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य नहीं

दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की सुविधा बहाल करने से दूर-दूर से आने वाले मरीजों को वैश्विक महामारी के दौर में अस्पताल नहीं आना पड़ेगा. ऑनलाइन ही उनको परामर्श दिया जाएगा. पूर्वांचल समेत बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और नेपाल तक के मरीजों को इसकी सुविधा मिल सकेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.