वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की होने वाली प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय से ईमेल के द्वारा दी गई है.
कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन अवधि में 17 मई तक विस्तार के मद्देनज़र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने 18 मई से 29 मई के बीच निर्धारित स्नातक प्रवेश परीक्षा और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है.
परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तारीखों के बारे में जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा पोर्टल www.bhuonline.in को नियमित रूप से देखते रहें. विश्वविद्यालय ने 26 अप्रैल और 10 मई को तय प्रवेश परीक्षाओं को पहले ही स्थगित कर दिया था.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: कोविड-19 से लड़ने के लिए बनाया गया मालवीय कोरोना कवच