वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर पर एफआईर दर्ज न करने और छात्रों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र हाथों में पोस्टर लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ हुए हैं. छात्रों का आरोप है कि नर्सिंग सेकेंड ईयर के छात्रों को क्लास करने नहीं दिया जा रहा है.
प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग
छात्र अनूप ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन मधुबन के सामने एक छात्र जो ड्रेस में नहीं था, उसे असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक ने लात मारकर बाहर कर दिया था. इसके मामले में जब हम कॉलेज में आकर उनसे बात की तो उन्होंने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया.
इस मामले को लेकर सभी छात्र लंका थाने में एफआईआर दर्ज कराने गए. पुलिस थाने में छात्रों की तहरीर नहीं ली गई और कहा गया कि कॉलेज के तरफ से शिकायत की जाएगी तब एफआईआर दर्ज किया जाएगा.
वहीं अगने दिन छात्रों को पता चला कि छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जिसे लेकर छात्र धरान प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उनका कहना है कि हमारे ऊपर जो फर्जी मुकदमा लिखा गया है, उसे वापस लिया जाए. इस मामले को लेकर छात्रों ने कुलपति और चीफ प्रॉक्टर को भी पत्र लिखा, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें:- एकात्मवाद वही है जो सत्य गीता में श्रीकृष्ण ने अर्जुन से बताया थाः विधानसभा अध्यक्ष