वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के निधन पर विश्वविद्यालय ने शोक व्यक्त किया है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. वाईसी सिम्हाद्री का निधन हो गया है. वे 79 वर्ष के थे. वे पोस्ट कोविड-19 निमोनिया से संक्रमित थे. उनका 22 मई को सुबह 6 बजे विशाखापतनम के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है.
यह भी पढ़ें: विद्वान महामहोपाध्याय पंडित रेवा प्रसाद द्विवेदी का निधन, विद्वत परंपरा को हुई अपूरणीय क्षति
विश्वविद्यालय के थे 21वें कुलपति
प्रो. सिम्हाद्री ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 21वें कुलपति के रूप में 31 अगस्त 1998 से 20 फरवरी 2002 तक अपनी सेवाएं दीं. प्रो. सिम्हाद्री एक प्रख्यात शिक्षाविद एवं कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते रहे हैं. वे पटना विश्वविद्यालय, आंध्रा विश्वविद्यालय, आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय के भी कुलपति रहे हैं. उन्होंने कई अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों का भी नेतृत्व किया. एक संस्थान के रूप में विश्वविद्यालय के विकास और विश्वविद्यालय परिवार के कल्याण के लिए एक अभिभावक के रूप में प्रो. सिम्हाद्री के योगदान को हर एक सदस्य सदैव याद रखेगा. विश्वविद्यालय परिवार प्रो. सिम्हाद्री के निधन से दुखी है और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए यह कामना करता है कि इस संकट की घड़ी में परमपिता परमेश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें.
बीएचयू परिवार में शोक की लहर
एक संस्थान के रूप में विश्वविद्यालय के विकास व विश्वविद्यालय परिवार के कल्याण के लिए एक अभिभावक के रूप में प्रो. सिम्हाद्री के योगदान को हर एक सदस्य सदैव याद रखेगा. विश्वविद्यालय परिवार प्रो. सिम्हाद्री के निधन से दुखी है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग द्वारा मेल के माध्यम से यह सूचना दी गई है.