वाराणसी: भोजपुरी सिनेमा में इस समय लगातार नए प्रयोग हो रहे हैं. अलग-अलग और नए विषयों पर फिल्में बनाई जा रही हैं. ऐसी ही एक फिल्म भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह लेकर आ रहे हैं. उनकी आने वाली नई फिल्म का नाम है 'हर-हर गंगे.' इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर ने आते ही दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'नमामि गंगे' का जिक्र है. इसे देखकर फिल्म समीक्षकों का कहना है कि पवन सिंह की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर को पीएमओ ऑफिस भी भेजा गया है.
पीएमओ ऑफिस से मिली सराहना: अपनी आने वाली नई फिल्म को लेकर पवन सिंह ने कहा कि 'हर हर गंगे' बेहद ही खूबसूरत फ़िल्म बनी है. इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नामामी गंगे की भी झलक है, जो हमारे देश के लिए समर्पित है. इसके ट्रेलर को पीएमओ ऑफिस भी भेजा गया है. वहां से भी खूब सराहना मिल रही है. पवन सिंह ने कहा कि आप सभी से यही उम्मीद है कि इस फिल्म को थिएटर में देखें और सफल बनाएं. बता दें, कि फिल्म गंगा की स्वच्छता को लेकर एक सामाजिक संदेश भी दे रही है.
20 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म: अब बात करते हैं फिल्म के स्टार कास्ट और निर्माण की. 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में भोजपुरी स्टार पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, स्मृति सिन्हा, संजय वर्मा और सुशील सिंह हैं. इस फिल्म का निर्माण सिनेमा आर्ट्स प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है. फिल्म के निर्माता अभय सिंह, एके पाण्डेय, वाई आर वर्मा हैं, जबकि निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय ने किया है. संगीतकार ओम झा, मधुकर आनंद, छोटे बाबा चंदन कन्हैया उपाध्याय, राजेश पाण्डे हैं. पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म के पीआरओ सोनू निगम हैं. इस फिल्म को झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Actress अक्षरा सिंह अब भक्तिमय लुक में आईं नजर, पीली साड़ी में लग रहीं खूबसूरत