ETV Bharat / state

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के कपड़ों की जांच रिपोर्ट आई सामने, अब इन 4 लोगों का होगा डीएनए टेस्ट - actress Akanksha Dubey

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के 2 महीने बाद एक्ट्रेस के कपड़ों की जांच रिपोर्ट सामने आई है. अब पुलिस मामले में जांच के लिए कोर्ट से 4 लोगों के डीएनए टेस्ट के अनुमति मांगेगी.

Bhojpuri film actress Akanksha Dubey
Bhojpuri film actress Akanksha Dubey
author img

By

Published : May 28, 2023, 11:35 AM IST

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन को एक और जांच रिपोर्ट मिली है. जो प्रयोगशाला में आकांक्षा के कपड़ों के जांच के बाद सामने आई है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के डीएनए टेस्ट की तैयारी कर रही है, ताकि जांच में आगे की कार्रवाई की जा सके.

बता दें कि, 26 मार्च 2023 को आकांक्षा दुबे की डेड बॉडी वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में मिली थी. इसके बाद 27 मार्च को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की शिकायत पर भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ आने पर मुकदमा दर्ज किया गया था. शिकायत के बाद पुलिस ने 6 अप्रैल को समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से लगातार पुलिस तेजी मामले की जांच में जुटी हुई है. सारनाथ थाने की पुलिस अब जेल में बंद भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह समेत कुछ अन्य लोगों के डीएनए जांच कराए जाने की तैयारी कर रही है. पुलिस इसके लिए जल्द ही कोर्ट से अनुमति की मांग करेगी.

आकांक्षा दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि आकांक्षा दुबे की मौत के बाद डॉक्टरों के तीन एक्सपर्ट पैनल ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया था. इसके बाद उसका विसरा, उसके कपड़े और वेजाइनल एंड एनल स्वैब पैथोलॉजिकल और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गये थे. इसमें उसके कपड़ों की रिपोर्ट आई है.

ये भी पढ़ेंः देखिए, भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे और गायक समर सिंह की खास फोटो

वहीं, इस बारे में वरुणा जोन के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि कपड़े की जांच रिपोर्ट के आधार पर 4 लोगों की डीएनए प्रोफाइलिंग कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए अदालत से जल्द ही अनुमति मांगने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया जाएगा. अनुमति के बाद समर सिंह, संजय सिंह, अरुण पांडेय और संदीप सिंह के सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे.

कौन हैं ये 4 लोगः बता दें कि समय संजय और समर इस समय जेल में है. लेकिन आकांक्षा की मौत के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में आकांक्षा को होटल तक छोड़ने वाला संदीप सिंह था. वहीं, अरुण पांडेय दूसरे सीसीटीवी फुटेज में आकांक्षा दुबे के साथ एक रेस्टोरेंट्स और बाहर पार्टी करते हुए दिखा था. इसके बाद से दोनों ही जांच के दायरे में हैं. यही वजह है कि इन चारों की डीएनए प्रोफाइलिंग करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः भोजपुरी सिंगर समर सिंह ने कबूले कई राज, बताया- मौत से पहले आकांक्षा ने दो बार किया था उसे फोन

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन को एक और जांच रिपोर्ट मिली है. जो प्रयोगशाला में आकांक्षा के कपड़ों के जांच के बाद सामने आई है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के डीएनए टेस्ट की तैयारी कर रही है, ताकि जांच में आगे की कार्रवाई की जा सके.

बता दें कि, 26 मार्च 2023 को आकांक्षा दुबे की डेड बॉडी वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में मिली थी. इसके बाद 27 मार्च को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की शिकायत पर भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ आने पर मुकदमा दर्ज किया गया था. शिकायत के बाद पुलिस ने 6 अप्रैल को समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से लगातार पुलिस तेजी मामले की जांच में जुटी हुई है. सारनाथ थाने की पुलिस अब जेल में बंद भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह समेत कुछ अन्य लोगों के डीएनए जांच कराए जाने की तैयारी कर रही है. पुलिस इसके लिए जल्द ही कोर्ट से अनुमति की मांग करेगी.

आकांक्षा दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि आकांक्षा दुबे की मौत के बाद डॉक्टरों के तीन एक्सपर्ट पैनल ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया था. इसके बाद उसका विसरा, उसके कपड़े और वेजाइनल एंड एनल स्वैब पैथोलॉजिकल और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गये थे. इसमें उसके कपड़ों की रिपोर्ट आई है.

ये भी पढ़ेंः देखिए, भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे और गायक समर सिंह की खास फोटो

वहीं, इस बारे में वरुणा जोन के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि कपड़े की जांच रिपोर्ट के आधार पर 4 लोगों की डीएनए प्रोफाइलिंग कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए अदालत से जल्द ही अनुमति मांगने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया जाएगा. अनुमति के बाद समर सिंह, संजय सिंह, अरुण पांडेय और संदीप सिंह के सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे.

कौन हैं ये 4 लोगः बता दें कि समय संजय और समर इस समय जेल में है. लेकिन आकांक्षा की मौत के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में आकांक्षा को होटल तक छोड़ने वाला संदीप सिंह था. वहीं, अरुण पांडेय दूसरे सीसीटीवी फुटेज में आकांक्षा दुबे के साथ एक रेस्टोरेंट्स और बाहर पार्टी करते हुए दिखा था. इसके बाद से दोनों ही जांच के दायरे में हैं. यही वजह है कि इन चारों की डीएनए प्रोफाइलिंग करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः भोजपुरी सिंगर समर सिंह ने कबूले कई राज, बताया- मौत से पहले आकांक्षा ने दो बार किया था उसे फोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.