वाराणसी: भोजपुरी सिनेमा में आजकल बनने वाले गानों की डिमांड खूब रहती है. इस समय जो भी गाना रिलीज हो रहा है उसको फैंस हिट करा दे रहे हैं. इसकी वजह है गानों का बेहतरीन ट्रीटमेंट और एक्टर्स का परफॉर्मेंस. अब इसी बीच अगर नाम ले लिया नम्रता मल्ला के डांस का और पवन सिंह के गानों (Bhojpuri Song Hathiyar ) तो जो तड़का लगता है. फैंस उससे झूम उठते हैं. इस बार भी इन दोनों की जोड़ी ने गदर मचाया हुआ है. पवन सिंह का गाया हुआ गाना 'हथियार' रिलीज हो चुका है, जिसमें नम्रता का डांस होश उड़ा देता है. हर किसी की निगाह उनके डांस मूव्स पर ही टिकी रहती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बात करें नम्रता मल्ला की तो उनका इस गाने में होना ही गाने की सफलता का पहला फार्मूला बन जाता है. नम्रता के लुक्स के उनके फैंस दीवाने तो हैं ही. साथ ही उनके डांस पर हर कोई फिदा रहता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. नम्रता 2.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया पर एक अलग ही माहौल बनाए रखती हैं. उनके इंस्टा अकाउंट पर जाकर देखें तो आपको उनके डांस के कई वीडियोज मिल जाएंगे. इसके साथ ही अपनी हॉट तस्वीरों को भी नम्रता खूब पोस्ट करती रहती हैं.
पवन ने दिखा दबंगई- 'तनी एहने आके नाच': 'हथियार' गाने की शुरुआत में जब सीटी बजने के साथ पवन सिंह की एंट्री होती है तो गाना वहीं से ही बेहतरीन लगने लगता है. इसके बाद नम्रता की एंट्री होती है और गजह के डांस मूव्स देखने को मिलते हैं. इस गाने के नाम की तरह ही इसमें बंदूकों का प्रदर्शन होता है. पवन सिंह दबंगई से कहते हैं, 'तनी एहने आके नाच.' नम्रता पूछती हैं, 'के बाड़ा हो?' पवन सिंह कहते हैं, 'नइखे चीन्हत का?' इसके बाद गाना शुरू होता है. इस गाने में पवनस सिंह और नंदिनी की आवाज तो बेहतरीन है ही, लेकिन नम्रता के होने से गाने में चार चांद लग जाते हैं. उनके डांस मूव्स देखते ही बनते हैं.
ये भी पढ़ें- डॉ. कफील के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज, योगी सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप
ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबे कारोबारी ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखा-परिवार को परेशान न किया जाए
ये भी पढ़ें- बिजनेसमैन का अपहरण करने वाला दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, हसनगंज थाना प्रभारी सस्पेंड