ETV Bharat / state

Bhojpuri Cinema: नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह ने मिलकर मचाया गदर, 'हथियार' देख उड़े फैंस के होश - Bhojpuri Song Hathiyar

भोजपुरी सिनेमा अभिनेत्री नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh with Namrata Malla) ने मिलकर गदर मचा दिया है. भोजपुरी गाना हथियार (Bhojpuri Song Hathiyar ) तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह Pawan Singh with Namrata Malla Bhojpuri Actor Pawan Singh Bhojpuri Actress Namrata Malla भोजपुरी गाना हथियार हुआ पॉपुलर भोजपुरी सिनेमा अभिनेत्री नम्रता मल्ला Bhojpuri Song Hathiyar भोजपुरी गाना हथियार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 8:38 AM IST

वाराणसी: भोजपुरी सिनेमा में आजकल बनने वाले गानों की डिमांड खूब रहती है. इस समय जो भी गाना रिलीज हो रहा है उसको फैंस हिट करा दे रहे हैं. इसकी वजह है गानों का बेहतरीन ट्रीटमेंट और एक्टर्स का परफॉर्मेंस. अब इसी बीच अगर नाम ले लिया नम्रता मल्ला के डांस का और पवन सिंह के गानों (Bhojpuri Song Hathiyar ) तो जो तड़का लगता है. फैंस उससे झूम उठते हैं. इस बार भी इन दोनों की जोड़ी ने गदर मचाया हुआ है. पवन सिंह का गाया हुआ गाना 'हथियार' रिलीज हो चुका है, जिसमें नम्रता का डांस होश उड़ा देता है. हर किसी की निगाह उनके डांस मूव्स पर ही टिकी रहती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बात करें नम्रता मल्ला की तो उनका इस गाने में होना ही गाने की सफलता का पहला फार्मूला बन जाता है. नम्रता के लुक्स के उनके फैंस दीवाने तो हैं ही. साथ ही उनके डांस पर हर कोई फिदा रहता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. नम्रता 2.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया पर एक अलग ही माहौल बनाए रखती हैं. उनके इंस्टा अकाउंट पर जाकर देखें तो आपको उनके डांस के कई वीडियोज मिल जाएंगे. इसके साथ ही अपनी हॉट तस्वीरों को भी नम्रता खूब पोस्ट करती रहती हैं.

भोजपुरी गाना हथियार हुआ पॉपुलर Hathiyar Song
भोजपुरी गाना हथियार हुआ पॉपुलर
4 दिन में 5.3 मिलियन व्यूज के साथ मचाया गदर: 'हथियार' गाने की बात करें तो यह गाना मात्र 4 दिन पहले ही रिलीज हुआ है. मगर अभी तक गदर मचा रहा है. यूट्यूब पर म्यूजिक सेक्शन में यह गाना ट्रेंडिंग में चल रहा है. 29 नवंबर को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 53,72,906 (5.3 मिलियन) व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं इस गाने को फैंस सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर कर रहे हैं. इस गाने को पवन सिंह के साथ सिंगर राज नंदिनी सिंह ने गाया है, जिसमें नम्रता का जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस है. गाने की लिरिक्स लिखी है छोटू शिकारी ने, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. इसे वेव म्यूज के लेबल से रिलीज किया गया है.
भोजपुरी सिनेमा अभिनेत्री नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह का गाना हथियार
भोजपुरी सिनेमा अभिनेत्री नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह का गाना हथियार

पवन ने दिखा दबंगई- 'तनी एहने आके नाच': 'हथियार' गाने की शुरुआत में जब सीटी बजने के साथ पवन सिंह की एंट्री होती है तो गाना वहीं से ही बेहतरीन लगने लगता है. इसके बाद नम्रता की एंट्री होती है और गजह के डांस मूव्स देखने को मिलते हैं. इस गाने के नाम की तरह ही इसमें बंदूकों का प्रदर्शन होता है. पवन सिंह दबंगई से कहते हैं, 'तनी एहने आके नाच.' नम्रता पूछती हैं, 'के बाड़ा हो?' पवन सिंह कहते हैं, 'नइखे चीन्हत का?' इसके बाद गाना शुरू होता है. इस गाने में पवनस सिंह और नंदिनी की आवाज तो बेहतरीन है ही, लेकिन नम्रता के होने से गाने में चार चांद लग जाते हैं. उनके डांस मूव्स देखते ही बनते हैं.

ये भी पढ़ें- Watch Video: देशी छोरे संग नीदरलैंड की गोरी मैम ने लिए सात फेरे, दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में थे

ये भी पढ़ें- डॉ. कफील के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज, योगी सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप

ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबे कारोबारी ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखा-परिवार को परेशान न किया जाए

ये भी पढ़ें- बिजनेसमैन का अपहरण करने वाला दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, हसनगंज थाना प्रभारी सस्पेंड

वाराणसी: भोजपुरी सिनेमा में आजकल बनने वाले गानों की डिमांड खूब रहती है. इस समय जो भी गाना रिलीज हो रहा है उसको फैंस हिट करा दे रहे हैं. इसकी वजह है गानों का बेहतरीन ट्रीटमेंट और एक्टर्स का परफॉर्मेंस. अब इसी बीच अगर नाम ले लिया नम्रता मल्ला के डांस का और पवन सिंह के गानों (Bhojpuri Song Hathiyar ) तो जो तड़का लगता है. फैंस उससे झूम उठते हैं. इस बार भी इन दोनों की जोड़ी ने गदर मचाया हुआ है. पवन सिंह का गाया हुआ गाना 'हथियार' रिलीज हो चुका है, जिसमें नम्रता का डांस होश उड़ा देता है. हर किसी की निगाह उनके डांस मूव्स पर ही टिकी रहती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बात करें नम्रता मल्ला की तो उनका इस गाने में होना ही गाने की सफलता का पहला फार्मूला बन जाता है. नम्रता के लुक्स के उनके फैंस दीवाने तो हैं ही. साथ ही उनके डांस पर हर कोई फिदा रहता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. नम्रता 2.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया पर एक अलग ही माहौल बनाए रखती हैं. उनके इंस्टा अकाउंट पर जाकर देखें तो आपको उनके डांस के कई वीडियोज मिल जाएंगे. इसके साथ ही अपनी हॉट तस्वीरों को भी नम्रता खूब पोस्ट करती रहती हैं.

भोजपुरी गाना हथियार हुआ पॉपुलर Hathiyar Song
भोजपुरी गाना हथियार हुआ पॉपुलर
4 दिन में 5.3 मिलियन व्यूज के साथ मचाया गदर: 'हथियार' गाने की बात करें तो यह गाना मात्र 4 दिन पहले ही रिलीज हुआ है. मगर अभी तक गदर मचा रहा है. यूट्यूब पर म्यूजिक सेक्शन में यह गाना ट्रेंडिंग में चल रहा है. 29 नवंबर को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 53,72,906 (5.3 मिलियन) व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं इस गाने को फैंस सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर कर रहे हैं. इस गाने को पवन सिंह के साथ सिंगर राज नंदिनी सिंह ने गाया है, जिसमें नम्रता का जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस है. गाने की लिरिक्स लिखी है छोटू शिकारी ने, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. इसे वेव म्यूज के लेबल से रिलीज किया गया है.
भोजपुरी सिनेमा अभिनेत्री नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह का गाना हथियार
भोजपुरी सिनेमा अभिनेत्री नम्रता मल्ला के साथ पवन सिंह का गाना हथियार

पवन ने दिखा दबंगई- 'तनी एहने आके नाच': 'हथियार' गाने की शुरुआत में जब सीटी बजने के साथ पवन सिंह की एंट्री होती है तो गाना वहीं से ही बेहतरीन लगने लगता है. इसके बाद नम्रता की एंट्री होती है और गजह के डांस मूव्स देखने को मिलते हैं. इस गाने के नाम की तरह ही इसमें बंदूकों का प्रदर्शन होता है. पवन सिंह दबंगई से कहते हैं, 'तनी एहने आके नाच.' नम्रता पूछती हैं, 'के बाड़ा हो?' पवन सिंह कहते हैं, 'नइखे चीन्हत का?' इसके बाद गाना शुरू होता है. इस गाने में पवनस सिंह और नंदिनी की आवाज तो बेहतरीन है ही, लेकिन नम्रता के होने से गाने में चार चांद लग जाते हैं. उनके डांस मूव्स देखते ही बनते हैं.

ये भी पढ़ें- Watch Video: देशी छोरे संग नीदरलैंड की गोरी मैम ने लिए सात फेरे, दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में थे

ये भी पढ़ें- डॉ. कफील के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज, योगी सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप

ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबे कारोबारी ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखा-परिवार को परेशान न किया जाए

ये भी पढ़ें- बिजनेसमैन का अपहरण करने वाला दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, हसनगंज थाना प्रभारी सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.