ETV Bharat / state

धर्मनगरी काशी में 150 बटुकों ने किया योगाभ्यास, दौड़, कबड्डी और तैराकी की कला दिखाई - 1 जून योग माह

वाराणसी में बटुकों ने गंगा के पार योग अभ्यास करके सम्पूर्ण विश्व को योग एवं अध्यात्म से जोड़ने का संदेश दिया. मन्त्रों से भगवान विश्वनाथ की स्तुति करते हुए घाटों के वैभव का ज्ञान प्राप्त किया.

etv bharat
धर्म नगरी काशी में बटुकों ने योग एवं संस्कृति का दिया संदेश
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 11:16 AM IST

वाराणसी: धर्म एवं ज्ञान के वैदिक वैभव से सम्पूर्ण विश्व को आच्छादित एवं आकर्षित करने वाली काशी में संस्कृत एवं संस्कृति का पाठ पढ़ रहे बटुकों ने गंगा के पार योग अभ्यास किया. श्रीस्वामी नारायणानन्दतीर्थ वेद विद्यालय की ओर से 1 जून योग माह विशेष में गंगा की ध्वनि लहरों के बीच विद्यार्थियों ने योगाभ्यास कर सम्पूर्ण विश्व को योग एवं अध्यात्म से जोड़ने का संदेश दिया. इस दौरान बटुकों ने दौड़, कबड्डी और गंगा में तैराकी की कला भी सीखी.

etv bharat
काशी में गंगा के पार रेती में योगाभ्यास करते बटुक.

श्रीस्वामी नारायणानन्दतीर्थ वेद विद्यालय के 150 बच्चों ने सूर्य नमस्कार एवं अष्टांग विन्यास का सामूहिक अभ्यास करके काशी के योग एवं अध्यात्म के ऐश्वर्य से परिचय कराया. बच्चों को योग के साथ ही गंगा की रेती पर कबड्डी, दौड़ और पानी में तैरने की कला भी सिखाई गई. लगभग तीन घंटे बटुकों ने गंगा के उसपार का आनन्द लिया.

etv bharat
धर्म नगरी में बटुकों ने योग के जरिए दुनिया स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

इसके बाद सभी को नौका के माध्यम से काशी के उस प्राचीनता से रुबरू करा रहे घाटों का भी भ्रमण कराया गया. मंत्रों से भगवान विश्वनाथ की स्तुति करते हुए घाटों के वैभव का भी ज्ञान प्राप्त किया. कार्यक्रम में उपस्थित सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने इस दिव्य योग कार्यक्रम की सराहना की और विद्यालय के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया.

etv bharat
काशी में बटुकों ने योग एवं संस्कृति का दिया संदेश.

इसे भी पढ़े-अब काशी की इस मस्जिद पर दायर याचिका, नजाम पर रोक लगाने की मांग

उन्होंने प्रत्येक शिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्थाएं और सामान्य नागरिकों से निवेदन किया कि इस दिव्य योग विधा को हम सभी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अभिव्याप्त करते हुए स्वयं के जीवन में आचरित करें. योग ही हमारे श्रेय का पथ प्रशस्त कर सकता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: धर्म एवं ज्ञान के वैदिक वैभव से सम्पूर्ण विश्व को आच्छादित एवं आकर्षित करने वाली काशी में संस्कृत एवं संस्कृति का पाठ पढ़ रहे बटुकों ने गंगा के पार योग अभ्यास किया. श्रीस्वामी नारायणानन्दतीर्थ वेद विद्यालय की ओर से 1 जून योग माह विशेष में गंगा की ध्वनि लहरों के बीच विद्यार्थियों ने योगाभ्यास कर सम्पूर्ण विश्व को योग एवं अध्यात्म से जोड़ने का संदेश दिया. इस दौरान बटुकों ने दौड़, कबड्डी और गंगा में तैराकी की कला भी सीखी.

etv bharat
काशी में गंगा के पार रेती में योगाभ्यास करते बटुक.

श्रीस्वामी नारायणानन्दतीर्थ वेद विद्यालय के 150 बच्चों ने सूर्य नमस्कार एवं अष्टांग विन्यास का सामूहिक अभ्यास करके काशी के योग एवं अध्यात्म के ऐश्वर्य से परिचय कराया. बच्चों को योग के साथ ही गंगा की रेती पर कबड्डी, दौड़ और पानी में तैरने की कला भी सिखाई गई. लगभग तीन घंटे बटुकों ने गंगा के उसपार का आनन्द लिया.

etv bharat
धर्म नगरी में बटुकों ने योग के जरिए दुनिया स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

इसके बाद सभी को नौका के माध्यम से काशी के उस प्राचीनता से रुबरू करा रहे घाटों का भी भ्रमण कराया गया. मंत्रों से भगवान विश्वनाथ की स्तुति करते हुए घाटों के वैभव का भी ज्ञान प्राप्त किया. कार्यक्रम में उपस्थित सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने इस दिव्य योग कार्यक्रम की सराहना की और विद्यालय के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया.

etv bharat
काशी में बटुकों ने योग एवं संस्कृति का दिया संदेश.

इसे भी पढ़े-अब काशी की इस मस्जिद पर दायर याचिका, नजाम पर रोक लगाने की मांग

उन्होंने प्रत्येक शिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्थाएं और सामान्य नागरिकों से निवेदन किया कि इस दिव्य योग विधा को हम सभी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अभिव्याप्त करते हुए स्वयं के जीवन में आचरित करें. योग ही हमारे श्रेय का पथ प्रशस्त कर सकता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.