वाराणसी : कहते हैं इंसान जब किसी प्लानिंग के साथ कोई काम करे तो कुछ अलग कर जाता है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती है. ऐसा ही अलग काम कर दिखाया है बनारस के रहने वाले पूर्व स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ. बनवारीलाल सिंह ने. लगभग 75 वर्षीय बनवारीलाल सिंह ने इस उम्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने का प्रयास करते हुए दुनिया का सबसे छोटा पंचांग बनाने का दावा किया है.
आश्चर्य की बात तो यह है कि जहां पंचांग-कैलेंडर हर साल बदलता है, वहीं डॉ. बनवारी लाल सिंह का बनाया दुनिया का सबसे छोटा पंचांग 6 सालों का है, यानी इसको इस्तेमाल करने वाले को 66 सालों तक किसी कैलेंडर को बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बनारस में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद से रिटायर होने के बाद डॉ. बनवारी लाल ने अध्यात्म और धर्म की तरफ अपना झुकाव बढ़ाया. उन्होंने बताया कि 1993 में एक बार जब उनको अपना अगले महीने का शेड्यूल तैयार करके अपने उच्चाधिकारियों को सौंपना था, तब उस वक्त उनके सामने कोई कैलेंडर नहीं था. उनके सामने बीते साल का एक कैलेंडर था, जिसको लेकर उन्होंने अगले महीने का कैलेंडर तैयार करके अपना शेड्यूल तैयार किया और उच्चाधिकारियों के पास भेजा.
बाद में जब इस कैलेंडर को उन्होंने दूसरे कैलेंडर से चेक किया तो बिल्कुल सही था. अपने समय में गणित के टॉपर रह चुके बनवारी लाल सिंह बताते हैं कि यह दुनिया का सबसे छोटा पंचांग है जिसको देखने के लिए माइक्रोस्कोप का सहारा लेना पड़ेगा. डॉ. बनवारी लाल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए अपना नॉमिनेशन भेज रखा है, जिस पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि उनके तैयार किए गए पंचांग का आकार 0.6 सेंटीमीटर यानी (0.2- 0.3 सेंटीमीटर) है.
डॉ. सिंह के मुताबिक यह सबसे छोटा पंचांग है, जिसे उन्होंने अभी तैयार किया है और जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की कवायद शुरू हो गई है. इससे पहले वह दुनिया का सबसे लंबा पंचांग बना चुके हैं, जिसकी लंबाई लगभग 15 फुट थी. यह पंचांग भी गिनीज बुक में दर्ज करने के लिए भेजा गया था जिस पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से अप्रिशिएसन लेटर भेजा गया है. डॉक्टर सिंह ने बताया कि दुनिया के सबसे छोटे पंचांग की चौथी विधि मॉडल और ढेर में विधि मॉडल के पंचांग को माइक्रोस्कोपिक वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा है. चौथी विधि पंचांग 64 और सात कॉलम वाले हैं और चैट में 66 साल का पूरा विवरण एक ही पन्ने पर दिया गया है. इस तरह से इस माइक्रोस्कोपिक पंचांग में 6 साल का कैलेंडर आसानी से देखा जा सकता है.