ETV Bharat / state

वाराणसी: 31 मई तक बंद रहेंंगी बनारसी साड़ी की दुकानें - बनारसी वस्त्र उद्योग संघ

वाराणसी में बनारसी साड़ी उद्योग से जुड़े कारोबारियों ने 31 मई तक बनारसी साड़ी की दुकानों को ना खोलने का निर्णय लिया है. इस दौरान दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी और इनका प्रोडक्शन भी नहीं होगा.

Banarasi saree shop
बनारसी वस्त्र उद्योग संघ ने दुकान बंद रखने का लिया निर्णय
author img

By

Published : May 19, 2020, 6:48 PM IST

वाराणसी: केंद्र सरकार के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों के पालन के साथ दुकानें खोलने का आदेश दिया है. इन सबके बीच बनारसी साड़ी उद्योग से जुड़े कारोबारियों ने 31 मई तक बनारसी साड़ी की दुकानें ना खोलने का निर्णय लिया है.

वाराणसी में बनारसी साड़ी उद्योग जहां एक तरफ बड़े-बड़े शोरूम के रूप में संचालित होता है वहीं गलियों का शहर कहे जाने वाले बनारस में छोटी-छोटी सकरी गलियों में बनारसी साड़ी की कई मंडी लगती है. रेशम कटरा, सती चौतरा, ठठेरी बाजार, कुंज गली समेत तमाम इलाके हैं, जहां बनारसी साड़ियों की दुकानें लाइन से संचालित होती हैं.

सरकार के आदेश के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना यहां संभव ही नहीं है. इसलिए बनारसी वस्त्र उद्योग संघ की ऑनलाइन मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि 31 मई तक बनारसी साड़ी उद्योग संचालित नहीं किया जाएगा. दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी और प्रोडक्शन भी नहीं होगा.

बनारसी वस्त्र उद्योग संघ के महामंत्री राजन बहल ने बताया कि 15 दिनों के अंदर हमारे पदाधिकारी गलियों और अन्य जगहों पर सर्वे करेंगे. सर्वे के बाद खुद और लोगों के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे किया जाए, इसका प्लान तैयार करने के बाद 1 जून से ही दुकानों को खोला जाएगा.

वाराणसी: केंद्र सरकार के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों के पालन के साथ दुकानें खोलने का आदेश दिया है. इन सबके बीच बनारसी साड़ी उद्योग से जुड़े कारोबारियों ने 31 मई तक बनारसी साड़ी की दुकानें ना खोलने का निर्णय लिया है.

वाराणसी में बनारसी साड़ी उद्योग जहां एक तरफ बड़े-बड़े शोरूम के रूप में संचालित होता है वहीं गलियों का शहर कहे जाने वाले बनारस में छोटी-छोटी सकरी गलियों में बनारसी साड़ी की कई मंडी लगती है. रेशम कटरा, सती चौतरा, ठठेरी बाजार, कुंज गली समेत तमाम इलाके हैं, जहां बनारसी साड़ियों की दुकानें लाइन से संचालित होती हैं.

सरकार के आदेश के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना यहां संभव ही नहीं है. इसलिए बनारसी वस्त्र उद्योग संघ की ऑनलाइन मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि 31 मई तक बनारसी साड़ी उद्योग संचालित नहीं किया जाएगा. दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी और प्रोडक्शन भी नहीं होगा.

बनारसी वस्त्र उद्योग संघ के महामंत्री राजन बहल ने बताया कि 15 दिनों के अंदर हमारे पदाधिकारी गलियों और अन्य जगहों पर सर्वे करेंगे. सर्वे के बाद खुद और लोगों के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे किया जाए, इसका प्लान तैयार करने के बाद 1 जून से ही दुकानों को खोला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.