वाराणसीः जनपद में इन दिनों युवाओं का एक ग्रुप हेल्पिंग वर्ब फाउंडेशन लोगों की मदद के लिए चर्चाओं में आया है. यह ग्रुप शहर भर के सभी चौराहों पर मुफ्त प्राथमिक चिकित्सा हेतु फ्री फर्स्ट एड बॉक्स लगा रहा है. जिसका शुभारंभ बुधवार को भेलूपुर थाने के पास फर्स्ट एड बॉक्स लगाकर किया. युवाओं के इस काम की सराहना की जा रही है.
यह है युवाओं का उद्देश्य
इन युवाओं का उद्देश्य हर सार्वजनिक स्थल पर फ्री फर्स्ट एड बॉक्स लगाने का है. ग्रुप के इन युवाओं का मानना है कि पूरे शहर में हर रोज सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. अगर सड़क पर ही दुर्घटना स्थल की नजदीक फर्स्ट एड किट लगी होगी तो कोई भी आमजन बॉक्स की सहायता से उसी जगह तत्काल मुफ्त प्राथमिक उपचार उपलब्ध करा सकेगा. बता दें कि इस किट में तत्काल उपचार में आवश्यक सारी वस्तुएं उपलब्ध हैं जैसे- डेटॉल, बैंडेड, एंटीसेप्टिक क्रीम एवं अन्य चीजें. इस किट से लोगों को फ्री प्राथमिक उपचार 24 घंटे उपलब्ध रहेगा.
पॉकेट मनी से शुरू किया कार्य
हेल्पिंग वर्ब फाउंडेशन के युवाओं ने अपने पॉकेट मनी बचाकर आमजन के लिए यह कार्य करने का बीड़ा उठाया है. उनका कहना है कि हम सब बनारस के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हैं. हम लोग अपनी पॉकेट मनी से कुछ पैसे बचाकर इस कार्य को कर रहे हैं. अभी हमारा संस्थान छोटा है. आगे चलकर इस में लोग जुड़ेंगे तो और अच्छे से हम अपने कार्य को कर सकेंगे.
ग्रुप ने पहले चौराहों पर लगाई थी फ्री लाइब्रेरी
हेल्पिंग वर्ब फाउंडेशन ने इससे पहले बनारस के प्रमुख चौराहों पर फ्री लाइब्रेरी लगाई थी. फ्री लाइब्रेरी में मुफ्त में पढ़ने को पुस्तक मिलती थी, जिसमें कोई भी कभी भी पुस्तक ले सकते थे. अगर किसी को अपनी इच्छा से पुस्तक दान में देनी होती थी तो वह उसमें रख सकते थे. वहीं ऐसा करने पर हेल्पिंग वर्ब फाउंडेशन हरे पौधे भी देता था.
हम लोग अक्सर जब सड़कों पर चलते हैं तो हल्का-फुल्का एक्सीडेंट हो जाते हैं. जिसके उपचार के लिए घंटों हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ते हैं. गंभीर एक्सीडेंट में भी यही हाल होता है. इसलिए हम लोग विभिन्न चौराहों पर थानों के पास फ्री में यह फर्स्ट एड बॉक्स इंस्टॉल कर रहे हैं. ताकि लोगों को तुरंत सुविधा उपलब्ध हो सके. समय-समय पर हम इन बॉक्स को चेक करते रहते हैं.
श्रेयशी मुंशी, हेल्पिंग वर्ब फाउंडेशन, सदस्य
हमारे फाउंडेशन का लक्ष्य लोगों की जान बचाना है. हम लोगों ने विभिन्न स्थानों पर इस तरह के बॉक्स लगाएं हैं ताकि एक्सीडेंट होने पर तुरंत लोगों को राहत मिल सके. यह खर्च हम अपनी पॉकेट मनी से बचाकर कर रहे हैं. लोगों से प्रयास कर रहे हैं कि लोग इससे जुड़े और स्वयं आगे आकर अपने घरों के आसपास फर्स्ट एड बॉक्स लगाएं. हमारा छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकता है.
अनुराग दुबे