ETV Bharat / state

बीएचयू ऑनलाइन कराएगा UG और PG की परीक्षा, तारीख घोषित - बीएचयू

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(banaras hindu university) जल्द ही ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं( ug and pg exam ) ऑनलाइन कराने जा रहा है. जिसकी तिथि भी घोषित कर दी गई है. सभी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएंगी. ओपन बुक एग्जामिनेशन की जानकारी बीएचयू अपने पोर्टल पर जल्द ही अपलोड करेगा.

बीएचयू
बीएचयू
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:28 AM IST

वाराणसी: कोरोना महामारी (corona pandemic) का प्रसार धीरे-धीरे कम हो रहा है. जिसके बाद व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी पर वापस आ रही हैं. वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (banaras hindu university) ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. ये परिक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले का छात्रों ने स्वागत किया है.

कुलपति ने किया था बैठक
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीके शुक्ला ने कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों और संकाय प्रमुख-विभाग अध्यक्षों के साथ मिलकर बैठक की थी. जिसमें इस बारे में चर्चा हुई थी. इसके अलावा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्यक्रम, मूल्यांकन, पठन-पाठन समेत विभिन्न विषयों पर भी बैठक में चर्चा हुई थी. बैठक में मुख्य रूप से विवि कुलसचिव डॉ नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर एमके सिंह, परीक्षा नियंत्रक मनोज पांडेय, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी मौजूद रहे थे.

बीएचयू
बीएचयू

इस प्रकार होगी परीक्षा
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (banaras hindu university) के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, 10 जुलाई 2021 से 10 अगस्त तक ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं कराई जाएंगी. जिसमें 11 अगस्त 2021 से 14 अगस्त तक पीएचडी कोर्स वर्क, यूजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाएं कराई जाएंगी. सभी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएंगी. ओपन बुक एग्जामिनेशन की जानकारी बीएचयू अपने पोर्टल पर जल्द ही अपलोड करेगा. अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा की सूची भी जल्द ही अपलोड की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- काशी के बारे में पढ़ और जान सकेंगे, बीएचयू में शुरू होगा पीजी कोर्स


विश्वविद्यालय फैसले का छात्रों ने किया स्वागत
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (banaras hindu university) के छात्र दुष्यंत चंद्रवंशी ने बताया विश्वविद्यालय का ये फैसला सराहनीय है. जल्द से जल्द अंतिम वर्ष और शोध छात्रों की परीक्षाएं कराकर परिणाम घोषित किया जाएगा, जिससे छात्र अगली कक्षा में प्रवेश के लिए तैयार रहेगा. जितनी जल्दी यह परीक्षा कार्यक्रम समाप्त होगा छात्रों के भविष्य के लिए अच्छा होगा.

वाराणसी: कोरोना महामारी (corona pandemic) का प्रसार धीरे-धीरे कम हो रहा है. जिसके बाद व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी पर वापस आ रही हैं. वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (banaras hindu university) ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. ये परिक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले का छात्रों ने स्वागत किया है.

कुलपति ने किया था बैठक
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीके शुक्ला ने कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों और संकाय प्रमुख-विभाग अध्यक्षों के साथ मिलकर बैठक की थी. जिसमें इस बारे में चर्चा हुई थी. इसके अलावा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्यक्रम, मूल्यांकन, पठन-पाठन समेत विभिन्न विषयों पर भी बैठक में चर्चा हुई थी. बैठक में मुख्य रूप से विवि कुलसचिव डॉ नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर एमके सिंह, परीक्षा नियंत्रक मनोज पांडेय, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी मौजूद रहे थे.

बीएचयू
बीएचयू

इस प्रकार होगी परीक्षा
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (banaras hindu university) के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, 10 जुलाई 2021 से 10 अगस्त तक ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं कराई जाएंगी. जिसमें 11 अगस्त 2021 से 14 अगस्त तक पीएचडी कोर्स वर्क, यूजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाएं कराई जाएंगी. सभी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएंगी. ओपन बुक एग्जामिनेशन की जानकारी बीएचयू अपने पोर्टल पर जल्द ही अपलोड करेगा. अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा की सूची भी जल्द ही अपलोड की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- काशी के बारे में पढ़ और जान सकेंगे, बीएचयू में शुरू होगा पीजी कोर्स


विश्वविद्यालय फैसले का छात्रों ने किया स्वागत
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (banaras hindu university) के छात्र दुष्यंत चंद्रवंशी ने बताया विश्वविद्यालय का ये फैसला सराहनीय है. जल्द से जल्द अंतिम वर्ष और शोध छात्रों की परीक्षाएं कराकर परिणाम घोषित किया जाएगा, जिससे छात्र अगली कक्षा में प्रवेश के लिए तैयार रहेगा. जितनी जल्दी यह परीक्षा कार्यक्रम समाप्त होगा छात्रों के भविष्य के लिए अच्छा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.