ETV Bharat / state

YEAR ENDER 2022: वाराणसी में पर्यटन को लेकर बनारस बना नंबर 1, कारोबार को करोड़ों का मुनाफा - उत्तर प्रदेश में पर्यटन

साल 2022 वाराणसी नॉर्थ इंडिया और उत्तर प्रदेश में पर्यटन के लिहाज से अव्वल रहा. इस साल वाराणसी में करीब 7 करोड़ पर्यटक पहुंचे. जिससे वाराणसी के उद्योग व्यापार को भी काफी फायदा हुआ.

Etv Bharat
साल 2022 में बनारस बना नंबर 1 पर्यटन स्थल
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:00 PM IST

उ्तर प्रदेश में पर्यटन को लेकर 2022 में बनारस रहा नंबर 1, देखे प्रतिमा तिवारी की स्पेशल रिपोर्ट...

वाराणसीः साल 2022 वाराणसी के लिए संजीवनी साबित हुआ. जिसने कोविड की जद में आ चुके बनारस के उद्योग व्यापार को नई रफ्तार दी. 2022 में पूरे साल काशी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा, जिसने उद्योग व्यापार को खासा लाभ दिया. बदलते काशी और काशी में बने विश्वनाथ धाम को निहारने के लिए साल 2022 में करोड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ ही नई काशी का भी दीदार किया. जिससे नॉर्थ इंडिया व उत्तर प्रदेश में काशी को नम्बर वन पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित हुआ और पूरे विश्व में काशी का नाम रोशन हुआ. पर्यटन दृष्टि से काशी व यहां के कारोबार को भी नई पहचान मिली. साथ ही काशी संघाई देशों की सांस्कृतिक राजधानी भी बनी.

etv bharat
काशी की गंगा में क्रूज.

7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पहुंचे काशीः लगभग 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने साल 2022 में काशी का भ्रमण किया. पर्यटन उपनिदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि साल 2022 काशी में पर्यटन के लिहाज से बेहद लाभदायक रहा. क्योंकि लोकार्पित हो चुके विश्वनाथ धाम को निहारने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं ने काशी की ओर रुख किया. वहीं, सावन और अन्य माह में भी करोड़ों की संख्या में लोग बनारस आए और यहां के अलग-अलग पर्यटन स्थलों का आनंद लिया.

etv bharat
2022 काशी विश्वनाध धाम में दर्शन के लिए पहुंची भारी भीड़.

रिवर टूरिज्म को भी पर्यटकों ने किया पसन्दः पर्यटन उपनिदेशक ने बताया कि पर्यटकों के आगमन को देखते हुए वाराणसी में कई नए कार्यक्रमों को भी प्रमोट किया गया. उन्होंने बताया कि स्थल व कार्यक्रमों के साथ रिवर टूरिज्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया. काशी में चार बड़ी क्रूज का संचालन भी होने लगा है. पर्यटकों के आने से ना सिर्फ काशी में पर्यटन की संभावना बढ़ी बल्कि यहां के छोटे से लेकर के बड़े कारोबारियों को करोड़ों का लाभ भी हुआ.

etv bharat
2022 में काशी में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

लगभग साढ़े तीन हज़ार करोड़ का हुआ व्यापारः कारोबारी राहुल मेहता बताते हैं कि 7 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों के आगमन से काशी में कारोबार को एक नई पहचान मिली. कोरोना काल में जिस तरीके से काशी का कारोबार घाटे में चल रहा था, उसके बाद डोमेस्टिक व विदेशी यात्रियों के आगमन ने इस व्यापार को नई उड़ान दी. यदि हम 5000 प्रति व्यक्ति खर्च के हिसाब से भी देखें तो लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ का सीधा-सीधा लाभ काशी के कारोबार को हुआ है. इससे 2022 में यहां के व्यापार को संजीवनी देने का काम किया है.

etv bharat
रिवर टूरिज्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया

ये भी पढ़ेंः नेशनल डिजाइनर अवार्ड में मॉडल्स ने बिखेरा फैशन का जलवा, देखें VIDEO

उ्तर प्रदेश में पर्यटन को लेकर 2022 में बनारस रहा नंबर 1, देखे प्रतिमा तिवारी की स्पेशल रिपोर्ट...

वाराणसीः साल 2022 वाराणसी के लिए संजीवनी साबित हुआ. जिसने कोविड की जद में आ चुके बनारस के उद्योग व्यापार को नई रफ्तार दी. 2022 में पूरे साल काशी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा, जिसने उद्योग व्यापार को खासा लाभ दिया. बदलते काशी और काशी में बने विश्वनाथ धाम को निहारने के लिए साल 2022 में करोड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ ही नई काशी का भी दीदार किया. जिससे नॉर्थ इंडिया व उत्तर प्रदेश में काशी को नम्बर वन पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित हुआ और पूरे विश्व में काशी का नाम रोशन हुआ. पर्यटन दृष्टि से काशी व यहां के कारोबार को भी नई पहचान मिली. साथ ही काशी संघाई देशों की सांस्कृतिक राजधानी भी बनी.

etv bharat
काशी की गंगा में क्रूज.

7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पहुंचे काशीः लगभग 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने साल 2022 में काशी का भ्रमण किया. पर्यटन उपनिदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि साल 2022 काशी में पर्यटन के लिहाज से बेहद लाभदायक रहा. क्योंकि लोकार्पित हो चुके विश्वनाथ धाम को निहारने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं ने काशी की ओर रुख किया. वहीं, सावन और अन्य माह में भी करोड़ों की संख्या में लोग बनारस आए और यहां के अलग-अलग पर्यटन स्थलों का आनंद लिया.

etv bharat
2022 काशी विश्वनाध धाम में दर्शन के लिए पहुंची भारी भीड़.

रिवर टूरिज्म को भी पर्यटकों ने किया पसन्दः पर्यटन उपनिदेशक ने बताया कि पर्यटकों के आगमन को देखते हुए वाराणसी में कई नए कार्यक्रमों को भी प्रमोट किया गया. उन्होंने बताया कि स्थल व कार्यक्रमों के साथ रिवर टूरिज्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया. काशी में चार बड़ी क्रूज का संचालन भी होने लगा है. पर्यटकों के आने से ना सिर्फ काशी में पर्यटन की संभावना बढ़ी बल्कि यहां के छोटे से लेकर के बड़े कारोबारियों को करोड़ों का लाभ भी हुआ.

etv bharat
2022 में काशी में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

लगभग साढ़े तीन हज़ार करोड़ का हुआ व्यापारः कारोबारी राहुल मेहता बताते हैं कि 7 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों के आगमन से काशी में कारोबार को एक नई पहचान मिली. कोरोना काल में जिस तरीके से काशी का कारोबार घाटे में चल रहा था, उसके बाद डोमेस्टिक व विदेशी यात्रियों के आगमन ने इस व्यापार को नई उड़ान दी. यदि हम 5000 प्रति व्यक्ति खर्च के हिसाब से भी देखें तो लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ का सीधा-सीधा लाभ काशी के कारोबार को हुआ है. इससे 2022 में यहां के व्यापार को संजीवनी देने का काम किया है.

etv bharat
रिवर टूरिज्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया

ये भी पढ़ेंः नेशनल डिजाइनर अवार्ड में मॉडल्स ने बिखेरा फैशन का जलवा, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.