वाराणसी: पूरा विश्व कोरोना वायरस से परेशान है. विभिन्न देश इसके बचाव के लिए विभिन्न प्रयोग कर रहे हैं, ऐसे में धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में एक अनोखा मामला सामने आया. लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पर्चा बांटा गया, जिसमें मोबाइल नंबर और यह साफ लिखा हुआ था कि मन्त्र लीजिये और कोरोना वायरस से मुक्ति पाइये. जैसे ही पुलिस प्रशासन को इस पर्चे के बारे में पता चला, पुलिस ने तुरंत खुद को ज्योतिष बताने वाले युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
एक संजय तिवारी हैं, सत्यम नगर के जो यह दावा कर रहे हैं कि मंत्र द्वारा कोरोना वायरस को खत्म कर देंगे. जिसके लिए उन्होंने पर्चा भी बंटवाया हैं., जिसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जा रहा है, इनसे पूछताछ हो रही है उसके बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- सुधीर जायसवाल, क्षेत्राधिकारी