ETV Bharat / state

कोविड-19 से बचाव और मानव तस्करी के खिलाफ जागरुकता अभियान

वाराणसी जिले के राजातालाब क्षेत्र के अंतर्गत कोविड-19 से बचाव और बाल श्रम उन्मूलन व मानव तस्करी की रोकथाम के लिए जागरुकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जागरुकता कार्यक्रम
जागरुकता कार्यक्रम
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:03 PM IST

वाराणसी: जनपद के राजातालाब क्षेत्र के बढ़ैनी कला के पैडे गांव में कोविड-19 से बचाव और बाल श्रम उन्मूलन व मानव तस्करी की रोकथाम के लिए जागरुकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही मानव तस्करी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सावधान रहने की बात कही गई.

लोगों को दी गई जानकारी

कार्यक्रम में आए लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए गए. इस दौरान लोगों को यह भी बताया गया कि वैश्विक महामारी में बाल श्रम और मानव तस्करी जैसे अपराध के बढ़ने की आशंका है, ऐसे में सभी को सावधान रहना होगा. कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी, हैंड सैनिटाइजेशन, भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी, लोगों से हाथ नहीं मिलाने की सलाह दी गई. साथ ही इस दौरान महिलाओं और बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. बच्चों के अधिकार, शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम अधिनियम के साथ ही बच्चों और महिलाओं से संबंधित हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में भी जानकारी दी गई. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में बताया गया कि 6 से 14 साल तक के प्रत्येक बच्चों को शिक्षा प्राप्त करना मौलिक अधिकार है.

कार्यक्रम में किया सहयोग

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एक्शन एड की ओर से किया गया था. कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर डॉ. अमित, डॉ. सबा बानो, डॉ. शिवकुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, डॉ. अजयभान सिंह, डॉ. शीतला, डॉ. चन्द्रशेखर, डॉ. विनोद, डॉ. राजकुमार, डॉ. आमिर खान समेत स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

वाराणसी: जनपद के राजातालाब क्षेत्र के बढ़ैनी कला के पैडे गांव में कोविड-19 से बचाव और बाल श्रम उन्मूलन व मानव तस्करी की रोकथाम के लिए जागरुकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही मानव तस्करी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सावधान रहने की बात कही गई.

लोगों को दी गई जानकारी

कार्यक्रम में आए लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए गए. इस दौरान लोगों को यह भी बताया गया कि वैश्विक महामारी में बाल श्रम और मानव तस्करी जैसे अपराध के बढ़ने की आशंका है, ऐसे में सभी को सावधान रहना होगा. कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी, हैंड सैनिटाइजेशन, भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी, लोगों से हाथ नहीं मिलाने की सलाह दी गई. साथ ही इस दौरान महिलाओं और बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. बच्चों के अधिकार, शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम अधिनियम के साथ ही बच्चों और महिलाओं से संबंधित हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में भी जानकारी दी गई. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में बताया गया कि 6 से 14 साल तक के प्रत्येक बच्चों को शिक्षा प्राप्त करना मौलिक अधिकार है.

कार्यक्रम में किया सहयोग

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एक्शन एड की ओर से किया गया था. कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर डॉ. अमित, डॉ. सबा बानो, डॉ. शिवकुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, डॉ. अजयभान सिंह, डॉ. शीतला, डॉ. चन्द्रशेखर, डॉ. विनोद, डॉ. राजकुमार, डॉ. आमिर खान समेत स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.