वाराणसी : जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में गंगापुर मंगारी में ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों की शिनाख्त की गई. पुलिस के अनुसार दोनों मृतक आपस में रिश्ते में बुआ-भतीजी थे.
शौच के लिए गईं थीं दोनों
फूलपुर थाना क्षेत्र के पिण्डरा में गंगापुर, मंगारी में ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों ही ट्रेन की चपेट में आ गए और कटकर उनकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी परिजनों को मिलते ही रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने बताया कि दोनों शौच के लिए रेल की पटरी के पास गई थीं. काफी देर तक नहीं आईं तो अनहोनी की आशंका में पड़ताल की गई, तब हादसे की जानकारी मिली. जीआरपी ने दोनों शवों को आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आईं
फूलपुर के गंगापुर लालती देवी (75) एवं चंपा देवी (45) पचराव जाल्हुपुर चौबेपुर निवासी अपनी बीमार मां तथा श्यामदुलारी (60) निवासी सुरही फूलपुर अपनी बीमार भाभी को देखने रविवार को गंगापुर पहुची थीं. सोमवार को सुबह साढ़े पांच बजे शौच के लिए बुआ-भतीजी निकली थीं. शौच कर लौटते समय पटरी पार कर रही थीं, तभी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे दोनों का शव क्षत-विक्षत हो गया. घटना की जानकारी होने पर दो महिलाओं के परिजन पहुंच गए. जीआरपी ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें - बीए की छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, जानें क्यों कूदी ट्रेन के आगे