वाराणसी : लंका थाना क्षेत्र स्थित साकेत नगर में रहने वाले माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष सुधीर सिंह के वाहन का शीश हमलावरों ने पत्थर मारकर तोड़ दिया. यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना शुक्रवार रात लगभग 2 बजे की है. वाहन मालिक ने इसकी लिखित शिकायत लंका थाने में की है. पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
दरअसल, सुधीर सिंह ने बीते दिनों मुख्तार अंसारी के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर उसकी सदस्यता समाप्त कराने की मांग की थी. यही वजह है कि मुख्तार अंसारी के गुर्गों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष की गाड़ी का शीशा पत्थर मारकर तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामले को लेकर शहर में विभिन्न प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं.
सुधीर सिंह का कहना है कि यह घटना शुक्रवार रात 12 बजे के बाद की हो सकती है. उन्होंने बताया कि 10-15 गाड़ियां उनकी कॉलोनी में सड़क पर खड़ी रहती हैं. इसमें उनकी भी दो गाड़ियां घर के बाहर गेट पर खड़ी थीं. उनका कहना है कि हमलावर ने टारगेट करके उनकी गाड़ी पर हमला किया है, जिससे गाड़ी के आगे का शीशा टूट गया.
इससे पहले भी हो चुकी है घटना
सुधीर सिंह ने बताया कि मेरी गाड़ी पर हमले की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी 3 बार इस तरह की घटना हो चुकी है. मेरी अन्य गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है. मैंने कुछ दिन पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को मुख्तार अंसारी के विधानसभा सदस्यता खत्म करने के लिए पत्र दिया था. उसके बाद जैसे ही मैं लखनऊ से आया, मेरी गाड़ी पर हमला हो गया.'
'मुझे डराना चाहते हैं'
सुधीर सिंह ने बताया कि उनकी मंशा मुझे डलवाने की है. मेरे घर के नीचे सुरक्षाकर्मी हैं, जो प्राइवेट हैं. सरकार द्वारा मुझे कोई सुरक्षा नहीं मिली है. आए दिन उनके द्वारा मुझे यह सूचना मिलती है कि दूसरे समुदाय के लोग अगल-बगल चक्कर काटते रहते हैं. वे लोग गाड़ी का नंबर नोट करते हैं. यह सब एक प्रकार से दहशत पैदा करने के लिए किया जा रहा है. वे लोग सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगा और उनके खिलाफ किसी प्रकार का कदम नहीं उठाऊंगा.
इसे भी पढ़ें- टप्पेबाजों ने बैंक अधिकारी बनकर रिटायर्ड सिपाही के खाते से उड़ाए 15 हजार रुपये
2007 से ही लड़ रहें माफिया के खिलाफ
सुधीर सिंह ने बताया कि माफिया के खिलाफ 2007 से ही लड़ रहा हूं. मेरी ही शिकायत पर बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह जेल में हैं. मुझे इस प्रकार की छोटी-छोटी घटनाओं से भय नहीं लगता है. मुख्तार वादी लोगों को लगता है. वह मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दे, मेरे घर पर बम फेंके, तो मैं डर जाऊंगा, ऐसा बिल्कुल नहीं है.
इस घटना की लिखित शिकायत 9 लंका थाने में और संकट मोचन चौकी पर की है. पुलिस के लोग आए थे . उन्होंने सीसीटीवी चेक किया. मुझे पूरा भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा. मैं ट्विटर के माध्यम से भी इसकी जानकारी मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को दूंगा.
-सुधीर सिंह, अध्यक्ष, माफिया विरोधी मंच