वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है. इसके लिये पुलिस लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. वहीं अधिका्रियों के आदेश में अपराधियों के गलत तरीके से अर्जित संपत्ति और धन को जब्त और कुर्क किया जा रहा है. इसी को लेकर वाराणसी डीएम के आदेश पर आज मुख्तार अंसारी के करीबी अपराधी मेराज अहमद की अवैध संपत्ति की कुर्की की गयी. जैतपुरा थाने की पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है.
जेल में बंद मेराज अहमद की संपत्ति हुई कुर्क
अपराधी मेराज अहमद वाराणसी के जैतपुरा थाना के अशोक विहार कॉलोनी का निवासी है. जो कि जेल में इस समय बंद है. उसके अपराधिक प्रवृत्ति से अर्जित की गयी संपत्ति को डीएम के आदेश पर कुर्क की गयी. वहीं मुख्तार अंसारी के करीबी कहे जाने वाले मेराज अहमद उर्फ भाई मेराज की संपत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलाधिकारी वाराणसी के आदेश पर जैतपुरा पुलिस ने कुर्क किया. कुर्की में मेराज अहमद के 15 लाख रुपये के मूल्य के ट्रक और 33 लाख 94 हजार 6 सौ रुपये का भवन और 60 हजार रुपये की एक बाइक भी शामिल है. वहीं इस पूरी कार्रवाई में जैतपुरा थाना प्रभारी और कैण्ट थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौजूद रही.