ETV Bharat / state

वाराणसी: दो लाख दस हजार की जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार - वाराणसी समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एटीएस ने दो लाख दस हजार की जाली भारतीय मुद्रा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है.

दो लाख दस हजार की जाली नोट.
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 11:13 PM IST


वाराणसी: जिले में एटीएस ने दो लाख दस हजार की जाली भारतीय मुद्रा के साथ अभियुक्त दीपक साहनी को गिरफ्तार किया है, जो पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला है. युवक को जाली नोटों के साथ एटीएस वाराणसी द्वारा सुब्रतो चौक कैंट से गिरफ्तार किया गया है.

जाली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार.

गिरफ्तार युवक जाली नोट लेकर जा रहा था हरियाणा
अभियुक्त मालदा पश्चिम बंगाल से नकली भारतीय मुद्रा लेकर हरियाणा जा रहा था. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार किया गया युवक तीन माह पहले ही बेतिया जेल से छूटा है, जिसको पुणे जाते समय सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके ऊपर CR NO.1359/19 U/S 489B, 489C IPC के तहत थाना कैंट वाराणसी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: टेरर फंडिंग मामले में ATS ने गिरफ्तार किए दो आरोपी


वाराणसी: जिले में एटीएस ने दो लाख दस हजार की जाली भारतीय मुद्रा के साथ अभियुक्त दीपक साहनी को गिरफ्तार किया है, जो पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला है. युवक को जाली नोटों के साथ एटीएस वाराणसी द्वारा सुब्रतो चौक कैंट से गिरफ्तार किया गया है.

जाली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार.

गिरफ्तार युवक जाली नोट लेकर जा रहा था हरियाणा
अभियुक्त मालदा पश्चिम बंगाल से नकली भारतीय मुद्रा लेकर हरियाणा जा रहा था. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार किया गया युवक तीन माह पहले ही बेतिया जेल से छूटा है, जिसको पुणे जाते समय सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके ऊपर CR NO.1359/19 U/S 489B, 489C IPC के तहत थाना कैंट वाराणसी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: टेरर फंडिंग मामले में ATS ने गिरफ्तार किए दो आरोपी

Intro:वाराणसी ब्रेकिंग
एटीएस को मिली बड़ी सफलता 210000 के नकली नोट हुए बरामद अभियुक्त दीपक साहनी पुत्र विश्वनाथ साहनी निवासी वार्ड दुदही, हर सीधी ,पूर्वी चंपारण बिहार को 2 लाख दस हजार जाली भारतीय मुद्रा के साथ सुब्रतो चौक र्कैण्ट से ATS वाराणसी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। Body:यह अभियुक्त मालदा पश्चिम बंगाल से नकली भारतीय मुद्रा लेकर हरियाणा जा रहा था।

3 माह पूर्व बेतिया से जेल से छूटा है पुणे जाते समय अभी सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया गया है।
Conclusion:इसका cr no.1359/19 u/s 489b,489c IPC का थाना कैण्ट वाराणसी में पंजीकृत कराया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.