ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा सत्र में इस बार क्या नया हुआ?, क्या रहा खास?, जानिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से

यूपी विधानसभा के इस सत्र में क्या नया रहा?, क्या खास रहा? और इससे जुड़ी तामाम जानकारियां साझा कीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
वाराणसी पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ,कहा उत्तर प्रदेश के विधानसभा में लागू हुआ ई- विधान ।
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:02 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बुधवार को वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों को उन्होंने बताया कि विधानसभा में ई- विधान (e Vidhan) लागू किया गया है जो कि पूरे देश में सबसे बड़े स्तर पर एक साथ लागू हुआ है. इससे विधायक अन्य राज्यों की अच्छी चीजों को अपना सकेंगे.

सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद मैंने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में ई-विधान लागू किया है. यह प्रधानमंत्री का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. पूरे देश की विधानसभाओं को एक पोर्टल पर लाया गया है. इससे एक दूसरे की विधानसभाओं की अच्छी चीजों को कैसे अपना सकते हैं, पूरे देश में क्या समस्या सबसे विकट है, इन सबकी आसानी से जानकारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए चुने हुए प्रतिनिधि सरकार से अपना काम करवा सकते हैं. सदन की पवित्रता बनी रहे इसके लिए हमने काम किया.

यह बोले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना.
उन्होंने कहा कि अब की बार विधानसभा सत्र सबसे अच्छा चला. 32 साल हो गए मुझे विधानसभा में बैठते हुए. इस बार बिना किसी भी व्यवधान के सत्र प्रारंभ हुआ और समाप्त भी हो गया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी विधानसभा है. जहां ई विधान इतने बड़े पैमाने पर एक साथ लागू किया गया है.कहा कि इसके बाद गुजरात से सदन की स्पीकर और मंत्रीगण हमारी ई विधान की व्यवस्था और सदन देखने के लिए आए. मणिपुर, महाराष्ट्र, ओड़िसा से लोग आ रहे हैं. आम व्यक्ति विधायिका को देखने के लिए आए और समझे, इसके लिए भी टूर शुरू करने वाला हूं. सत्र के दौरान तो बच्चे और ऐसे लोग आते हैं जिनकी रूचि होती है पर जब सदन नहीं चलता उस समय भी ग्रुप में टूर लाने की व्यवस्था करने जा रहे हैं. राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि देश में जो समानता का भाव, सबका साथ और सबका विकास की बात प्रधानमंत्री ने की है. उनका चयन एक जमीनी कार्यकर्ता के रूप में किया गया है और उनको मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बुधवार को वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों को उन्होंने बताया कि विधानसभा में ई- विधान (e Vidhan) लागू किया गया है जो कि पूरे देश में सबसे बड़े स्तर पर एक साथ लागू हुआ है. इससे विधायक अन्य राज्यों की अच्छी चीजों को अपना सकेंगे.

सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद मैंने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में ई-विधान लागू किया है. यह प्रधानमंत्री का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. पूरे देश की विधानसभाओं को एक पोर्टल पर लाया गया है. इससे एक दूसरे की विधानसभाओं की अच्छी चीजों को कैसे अपना सकते हैं, पूरे देश में क्या समस्या सबसे विकट है, इन सबकी आसानी से जानकारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए चुने हुए प्रतिनिधि सरकार से अपना काम करवा सकते हैं. सदन की पवित्रता बनी रहे इसके लिए हमने काम किया.

यह बोले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना.
उन्होंने कहा कि अब की बार विधानसभा सत्र सबसे अच्छा चला. 32 साल हो गए मुझे विधानसभा में बैठते हुए. इस बार बिना किसी भी व्यवधान के सत्र प्रारंभ हुआ और समाप्त भी हो गया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी विधानसभा है. जहां ई विधान इतने बड़े पैमाने पर एक साथ लागू किया गया है.कहा कि इसके बाद गुजरात से सदन की स्पीकर और मंत्रीगण हमारी ई विधान की व्यवस्था और सदन देखने के लिए आए. मणिपुर, महाराष्ट्र, ओड़िसा से लोग आ रहे हैं. आम व्यक्ति विधायिका को देखने के लिए आए और समझे, इसके लिए भी टूर शुरू करने वाला हूं. सत्र के दौरान तो बच्चे और ऐसे लोग आते हैं जिनकी रूचि होती है पर जब सदन नहीं चलता उस समय भी ग्रुप में टूर लाने की व्यवस्था करने जा रहे हैं. राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि देश में जो समानता का भाव, सबका साथ और सबका विकास की बात प्रधानमंत्री ने की है. उनका चयन एक जमीनी कार्यकर्ता के रूप में किया गया है और उनको मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.