ETV Bharat / state

वाराणसी: लाॅकडाउन के कारण डिजिटल प्रस्तुति देंगे कलाकार

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:43 AM IST

वाराणसी जिले के संकट मोचन मंदिर में मनाई जाने वाली हनुमान जयंती कार्यक्रम में इस बार कलाकार ऑनलाइन प्रस्तुति देंगे. ये फैसला लॉकडाउन की वजह से लिया गया है.

etv bharat
प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र, महंत, संकट मोचन मंदिर

वाराणसी: इस बार हनुमान जयंती (चैत्र पूर्णिमा) 8 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस अवसर पर सुबह 6 से 8 बजे तक संकट मोचन मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ बैठकी की झांकी होगी. सुबह 7 बजे रामायण का पूजन, मानस पाठ और रामार्चा पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा.

संकट मोचन मंदिर में मनाई जाने वाली हनुमान जयंती कार्यक्रम में इस बार कलाकार ऑनलाइन प्रस्तुति देंगे

कार्यक्रम में बाहरी व्यक्ति को नहीं दिया जाएगा प्रवेश

कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव क लिए 21 दिन का लाॅकडाउन घोषित किया गया है. इस कारण इस बार कार्यक्रम में किसी भी बाहरी व्यक्ति काे प्रवेश नहीं दिया जाएगा. संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्रा ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते मंदिर में किसी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया जाएगा इस बात का हमें कष्ट है. हम सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि घर पर ही रहकर पूजा करें.

पहली बार कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रस्तुति देंगे कलाकार

महंत ने बताया कि 12 मार्च से शुरू होने वाले संकट मोचन संगीत समारोह के आयोजन में इस बार कलाकार ऑनलाइन प्रस्तुति देगें. कार्यक्रम 17 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान राेजाना शाम को 7.30 बजे से ऑनलाइन प्रस्तुति देंगे. कुल 20 कलाकार है, जिनमें पंडित जसराज भी शामिल हैं.

यह कलाकार समारोह में देंगे ऑनलाइन प्रस्तुति
गायन कार्यक्रम में पं. जसराज, पं. राजन-साजन मिश्र, पं. अजय पोहनकर, पं. अजय चक्रवर्ती, उस्ताद राशिद खां, अरमान खां, कौशिकी चक्रवर्ती और पं. उल्लास कसालकर शामिल हैं. वहीं वादन कार्यक्रम में राजेश-शिवमणि, पं. विश्वजीत राय चौधरी, पं. निलाद्री कुमार, शाकिर खां, उस्ताद मोईनुद्दीन खां-मोमिन खां, पं. भजन सोपोरी-अभय सोपोरी. इसके अलावा नृत्य में पं. राममोहन महराज
पं. कृष्णमोहन महराज. तबला में , पं. कुमार बोस, पं. सुरेश तलवलकर, पं. अनिंदों चटर्जी-अनुब्रत चटर्जी, पं. समर साहा, पं. संजू सहाय और उस्ताद अकरम खां-जरगाम खां अपनी प्रस्तुति देंगे.

वाराणसी: इस बार हनुमान जयंती (चैत्र पूर्णिमा) 8 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस अवसर पर सुबह 6 से 8 बजे तक संकट मोचन मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ बैठकी की झांकी होगी. सुबह 7 बजे रामायण का पूजन, मानस पाठ और रामार्चा पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा.

संकट मोचन मंदिर में मनाई जाने वाली हनुमान जयंती कार्यक्रम में इस बार कलाकार ऑनलाइन प्रस्तुति देंगे

कार्यक्रम में बाहरी व्यक्ति को नहीं दिया जाएगा प्रवेश

कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव क लिए 21 दिन का लाॅकडाउन घोषित किया गया है. इस कारण इस बार कार्यक्रम में किसी भी बाहरी व्यक्ति काे प्रवेश नहीं दिया जाएगा. संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्रा ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते मंदिर में किसी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया जाएगा इस बात का हमें कष्ट है. हम सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि घर पर ही रहकर पूजा करें.

पहली बार कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रस्तुति देंगे कलाकार

महंत ने बताया कि 12 मार्च से शुरू होने वाले संकट मोचन संगीत समारोह के आयोजन में इस बार कलाकार ऑनलाइन प्रस्तुति देगें. कार्यक्रम 17 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान राेजाना शाम को 7.30 बजे से ऑनलाइन प्रस्तुति देंगे. कुल 20 कलाकार है, जिनमें पंडित जसराज भी शामिल हैं.

यह कलाकार समारोह में देंगे ऑनलाइन प्रस्तुति
गायन कार्यक्रम में पं. जसराज, पं. राजन-साजन मिश्र, पं. अजय पोहनकर, पं. अजय चक्रवर्ती, उस्ताद राशिद खां, अरमान खां, कौशिकी चक्रवर्ती और पं. उल्लास कसालकर शामिल हैं. वहीं वादन कार्यक्रम में राजेश-शिवमणि, पं. विश्वजीत राय चौधरी, पं. निलाद्री कुमार, शाकिर खां, उस्ताद मोईनुद्दीन खां-मोमिन खां, पं. भजन सोपोरी-अभय सोपोरी. इसके अलावा नृत्य में पं. राममोहन महराज
पं. कृष्णमोहन महराज. तबला में , पं. कुमार बोस, पं. सुरेश तलवलकर, पं. अनिंदों चटर्जी-अनुब्रत चटर्जी, पं. समर साहा, पं. संजू सहाय और उस्ताद अकरम खां-जरगाम खां अपनी प्रस्तुति देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.