वाराणसी: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सभी लोग तमाम प्रयास कर रहे हैं. लगातार गरीबों में राशन का वितरण किया जा रहा है. जिससे कि कोई भी भूखा ना रहे. इसी क्रम में जनपद में 39 जीटीसी के सेना के जवान भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिससे वहां काम करने वाले असैनिक कर्मचारियों को इस दौर में कोई समस्या न हो.
जनपद के कंटेनमेंट स्थित परिसर में 39 जीटीसी गोरखा परीक्षण केंद्र में ब्रिगेडियर हुकम सिंह बैंसला ने 39 जीटीसी में सेवारत कर्मचारियों को राशन किट दिया. बता दें कि कुल 75 राशन किट का वितरण कर्मचारियों में किया गया. यह सभी कर्मचारी लॉकडाउन के कारण काम नहीं कर पा रहे थे और मुश्किल से उनका गुजारा हो रहा था.
कमांडेंट हुकुम सिंह बैंसला ने दी जानकारी
कमांडेंट हुकुम सिंह बैंसला ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कुछ समस्या आई थी. अतः इस हालत में भी सभी कर्मचारियों की तनख्वाह को जारी रखते हुए, आज उन सभी कर्मचारियों में सहायता राशन किट भी प्रदान किया गया है. आज सभी कर्मचारियों से अपील की गई कि सभी बार बार हाथ धोएं. मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर स्वयं की सुरक्षा करें.
उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए हमें आत्म संयम के साथ जागरूक होकर सतर्क रहने की जरूरत है, तभी हम सब जीतेंगे और कोरोना हारेगा. इसके साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई की.