वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बुधवार को अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए ओलंपियन जगबीर सिंह भी वाराणसी आए. यहां ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि युवा इंटरनेट के खेल के बजाय युवा मैदान में आकर खेलें. साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की कि देश के युवा खेलों में हिस्सा लें और देश को पदक दिलाएं.
अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन जगबीर सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि 1982 के बाद ओलंपिक में भारत के निराशाजनक परफॉर्मेंस को लेकर कहा कि इसका सारा दोष समय का है. जगबीर सिंह ने कहा कि हमारे देश में हॉकी की टीम में बहुत ज्यादा टैलेंट है. कोई भी विदेशी कोच कम समय में किसी को खिलाड़ी बनाना चाहता है तो वह भारतीय टीम को चुनता है. उन्होंने कहा कि 2010 के बाद हमारे देश को हॉकी के क्षेत्र में बहुत बड़ा स्ट्रक्चर मिला है. हमारी टीम में जिस चीज की कमी थी, उसे अब धीरे-धीरे पूरी तरह से दूर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- श्रीराम के पूर्वज महाराजा रघु से डरकर कुबेर ने इस कुंड में फेंका था सोना...
जगबीर सिंह का कहना है कि वह समय जल्द ही आएगा जब भारत के पास पुराने दौर की तरह ओलंपिक पदक भी होगा. हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जगबीर सिंह ने बहुत ही विश्वास के साथ कहा कि भारत में हॉकी का स्वर्णिमा युग आएगा. इसके लिए हमको स्कूल और एजुकेशन लेवल पर काम करना होगा. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा से बहुत से युवा आए और उन्होंने देश के लिए पदक जीता. उन्होंने कहा कि हमें एजुकेशन सिस्टम और बढ़िया करना होगा.
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जगबीर सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कोई भी खेल हो युवाओं को खेलना जरूरी चाहिए. इंटरनेट के खेल से कहीं ज्यादा बेहतर है कि वह मैदान पर आकर खेलें. आज के युवा खेल के माध्यम से न केवल अपने आप को फिट रख सकते हैं, बल्कि अपने देश को एक बड़ा योगदान दे सकते हैं. आज हमारे देश के स्पोर्ट्स को यंगस्टर की जरूरत है. कई लोग कहते हैं कि क्रिकेट ने सारे खेलों को पीछे छोड़ दिया, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता हूं. क्रिकेट में सभी खेलों को एक रास्ता दिखाया है कि खेल को कैसे को प्रोफेशनलाइज किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- मुर्शिदाबाद हत्याकांड: यूपी के इन हिस्सों में ममता सरकार के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन
युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को अब तय करना होगा कि उन्हें खेल में रुचि लेना है और खेल के माध्यम से देश को पदक दिलाना है. बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर देश का मान बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के ओलंपिक को युवाओं की जरूरत है.