वाराणसी: देशभर में अनलॉक-4 के तहत अब धीरे-धीरे सभी चीजों को खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वाराणसी के सारनाथ स्थित पुरातात्विक संग्रहालय को भी लगभग 187 दिनों के बाद सोमवार से खोल दिया गया. संग्रहालय की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम पूरा करने के बाद इसे दोबारा खोल दिया गया. इसके साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को एक गेट से एंट्री और दूसरे गेट से निकासी की व्यवस्था की गई है.
दरअसल कोविड की वजह से 17 मार्च से पुरातात्विक संग्रहालय को बंद करने का फैसला लिया गया था. दो दिन पहले पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने संग्रहालय के साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम शुरू कराया था जो रविवार को पूरा हो गया. इसके बाद सोमवार की सुबह से संग्रहालय को आम लोगों के लिए खोल दिया गया.
बता दें कि इसके पहले पिछले सप्ताह सारनाथ के खंडहर एरिया को सैलानियों के लिए खोला गया था. उसके बाद यहां मौजूद अन्य पुरातात्विक धरोहर धीरे-धीरे सैलानियों के घूमने फिरने के लिए खोली जा रही हैं. आज पुरातात्विक संग्रहालय को भी दोबारा खोलने के बाद यहां आने वाले सैलानी भी बेहद खुश हैं.