वाराणसीः जिले में अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के नेतृत्व में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे. जहां आने वाले विधानसभा चुनाव और होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सभी दल ने कमर कस ली है. ऐसे में भागीदारी संकल्प मोर्चा के घटक दल के रूप में अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल और भागीदारी संकल्प मोर्चा के विभिन्न दल जनसभा में मौजूद रहे.
'2022 के चुनाव में होगी मुद्दों की लड़ाई'
अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने कहा कि आज हम लोग यहां से एक संदेश देना चाहते हैं कि भागीदारी संकल्प मोर्चा मौके का मोर्चा नहीं है बल्कि नीतियों का मोर्चा है, मुद्दों का मोर्चा है और विचारधारा का मोर्चा है. हम सब भागीदारी संकल्प मोर्चा को मिलकर सरकार तक ले जाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि जब से भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन हुआ है हमारे सभी घटक दल जनता के बीच जाकर अपनी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ मुद्दों की लड़ाई होगी ये जनता को फैसला करना है कि हमे कैसे आगे बढ़ना है. आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर हम सभी आपस में अपनी सीट बांटने का कार्य करेंगे और हर नेतृत्व, हर घटक दल और हर साथी पूरी ताकत से जो भी हमारे भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर लेकर सामने आएगा उसको जिताने का कार्य करेंगे.
यह भी पढ़ेंः-भदोही में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत
बेहतर रिजल्ट लाने का करेंगे प्रयास
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि सोनेलाल पटेल हमारे साथी थे, उन्ही के विचारधारा को लेकर अपना दल भी बना. उन्हीं की विचारधारा से हम भी जुड़े हुए हैं और जितने भी हमारे भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथी हैं, हम सब उन्हीं के विचारधारा को मानने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जब से भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन हुआ है. उसी समय से 2022 की तैयारी शुरू हो गई और जब चुनाव का ऐलान होगा हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम बेहतर रिजल्ट दिलाएं. किसान, मजदूर और गरीबों के हित में कार्य हो सके और जो बेरोजगार हैं उन्हें रोजगार मिल सके.