ETV Bharat / state

महिला हिंसा के खिलाफ पखवाड़ा शुरू, किया जागरूक - women violence

वाराणसी में सेवापुरी रोहनिया-आराजी लाइन ब्लाक पर 20 दिवसीय पखवाड़ा शुरू हो चुका है. इस दौरान आशा ट्रस्ट और लोक समिति सहयोग के सदस्य गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं.

महिलाओं को जागरूक करते संस्था के सदस्य
महिलाओं को जागरूक करते संस्था के सदस्य
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 2:41 PM IST

वाराणसी: सेवापुरी रोहनिया-आराजी लाइन ब्लाक पर आशा ट्रस्ट और लोक समिति सहयोग संस्था ने महिलाओं पर हो रहे हिंसा के खिलाफ महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा की शुरुआत की. इस दौरान लोगों ने रैली निकालकर हिंसा के खिलाफ लड़ने की कसमें खाईं. महिला हिंसा के खिलाफ आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के दर्जनों गांव की महिलाएं राजा तालाब स्थित सिंचाई डाक बंगला में एकत्रित हुईं. यहां से रैली निकालकर महिला हिंसा विरोधी अभियान का शुभारंभ किया गया.

महिला हिंसा के खिलाफ पखवाड़ा शुरू
महिलाओं ने लगाए नारे

रैली में थाना रोहनिया से आए एसआई इंदुकान्त, स्नेहा पाण्डेय और अनु दूबे ने थाने में स्थापित महिला हेल्प, मिशन शक्ति अभियान और महिलाओं के लिए जारी हेल्पलाइन नम्बर 100, 112, 108, 181, 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में बताया. इस दौरान लोगों ने चुप नहीं रहना है, हिंसा नहीं सहना है, बाल विवाह बंद करो, महिला हिंसा बंद करो, दहेज प्रथा पर रोक लगाओ, यौन हिंसा पर रोक लगाओ आदि नारे लगाए. लोगों ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों के साथ लगातार बढ़ती हिंसा चिंता का विषय है.

महिलाओं को जागरूक करते संस्था के सदस्य
महिलाओं को जागरूक करते संस्था के सदस्य
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपेंगे

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि आशा ट्रस्ट लोक समिति के संयुक्त तत्वावधान में महिला हिंसा के खिलाफ 20 दिवसीय पखवाड़ा राजा तालाब से लेकर आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के करीब 50 गांवों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी. इस दौरान गांव-गांव में महिला हिंसा, यौन उत्पीड़न, बाल विवाह और शराब बंदी पर बैठक, संगोष्ठी, रैली, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक व जनसभा आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रम का समापन 16 दिसम्बर को तहसील राजा तालाब में आक्रोश रैली के साथ किया जाएगा. यहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राजा तालाब को सौंपा जाएगा. इस कार्यक्रम का संचालन अनीता पटेल और अध्यक्षता सोनी ने की.

वाराणसी: सेवापुरी रोहनिया-आराजी लाइन ब्लाक पर आशा ट्रस्ट और लोक समिति सहयोग संस्था ने महिलाओं पर हो रहे हिंसा के खिलाफ महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा की शुरुआत की. इस दौरान लोगों ने रैली निकालकर हिंसा के खिलाफ लड़ने की कसमें खाईं. महिला हिंसा के खिलाफ आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के दर्जनों गांव की महिलाएं राजा तालाब स्थित सिंचाई डाक बंगला में एकत्रित हुईं. यहां से रैली निकालकर महिला हिंसा विरोधी अभियान का शुभारंभ किया गया.

महिला हिंसा के खिलाफ पखवाड़ा शुरू
महिलाओं ने लगाए नारे

रैली में थाना रोहनिया से आए एसआई इंदुकान्त, स्नेहा पाण्डेय और अनु दूबे ने थाने में स्थापित महिला हेल्प, मिशन शक्ति अभियान और महिलाओं के लिए जारी हेल्पलाइन नम्बर 100, 112, 108, 181, 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में बताया. इस दौरान लोगों ने चुप नहीं रहना है, हिंसा नहीं सहना है, बाल विवाह बंद करो, महिला हिंसा बंद करो, दहेज प्रथा पर रोक लगाओ, यौन हिंसा पर रोक लगाओ आदि नारे लगाए. लोगों ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों के साथ लगातार बढ़ती हिंसा चिंता का विषय है.

महिलाओं को जागरूक करते संस्था के सदस्य
महिलाओं को जागरूक करते संस्था के सदस्य
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपेंगे

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि आशा ट्रस्ट लोक समिति के संयुक्त तत्वावधान में महिला हिंसा के खिलाफ 20 दिवसीय पखवाड़ा राजा तालाब से लेकर आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के करीब 50 गांवों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी. इस दौरान गांव-गांव में महिला हिंसा, यौन उत्पीड़न, बाल विवाह और शराब बंदी पर बैठक, संगोष्ठी, रैली, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक व जनसभा आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रम का समापन 16 दिसम्बर को तहसील राजा तालाब में आक्रोश रैली के साथ किया जाएगा. यहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राजा तालाब को सौंपा जाएगा. इस कार्यक्रम का संचालन अनीता पटेल और अध्यक्षता सोनी ने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.