वाराणसीः शहर के कैंट थाना क्षेत्र (Cantt Police Station Area) के सेंट्रल जेल रोड पर भीम नगर स्थित प्राचीन मंदिर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति, शिवलिंग और त्रिशूल को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही सोमवार को स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से नई देव प्रतिमाओं को मंगवाकर उनकी प्राण प्रतिष्ठा कराई. कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों के अनुसार शहर के सेंट्रल जेल रोड पर पुराने पीपल के पेड़ के नीचे मंदिर में हनुमानजी, शंकरजी और अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां व फोटों रखी थी, जिसे अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. सोमवार की सुबह इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों का जमावड़ा लगने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि यहां क्षेत्र के कुछ अवांछनीय तत्व जुटते हैं. यह करतूत उन्हीं में से किसी की हो सकती है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दूसरी मूर्ति मंगवाकर स्थापित करावाई. इसके बाद हर-हर महादेव, बजरंग बली की जय के उद्घोष के साथ मामला शांत हुआ. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के इरादे से अवांछनीय तत्वों ने ऐसी हरकत की है.
एडीसीपी वरुणा जोन मनीष कुमार शांडिल्य (ADCP Varuna Zone Manish Kumar Shandilya) ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि एक प्राचीन मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मूर्तियों में तोड़ फोड़ की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर नई मूर्तियां मंगवाकर उनकी प्राण प्रतिष्ठा करा दी गई है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अराजकतत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बीएचयू हिंदी विभाग में छात्रों ने खुद को किया बंद, जानें मामला...