वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दूसरे दिन शनिवार को अमित शाह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे. सुबह लगभग 8 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस से निकलकर अमित शाह से मिलने नगवा स्थित अमेठी कोठी पहुंचे. इसके बाद सीएम वहां से सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए रवाना हो गए. विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद अमित शाह काल भैरव मंदिर भी गए. यहां उन्होंने पार्टी की जीत की कामना की .
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे वाराणसी पहुंचे थे.
- बाबतपुर एयरपोर्ट के पास स्थित एक मैरिज लॉन में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में उन्होंने हिस्सा लिया. देर रात तक बैठक चली.
- अमित शाह रात्रि विश्राम करने के लिए अमेठी कोठी के लिए रवाना हो गए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात में सर्किट हाउस में रुके थे.
- सीएम योगी सुबह मुख्यमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे.
- अमित शाह ने पूर्वांचल समेत काशी प्रांत की पांच लोकसभा सीटों पर चर्चा कर बूथ और वार्ड लेवल पर कार्यकर्ताओं को तेजी से काम करते हुए बड़ी जीत हासिल करने की बात कही.
- 26 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को और भव्य बनाने के निर्देश भी अमित शाह ने दिए.
- 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करने के बाद ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे.