वाराणसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. एक तरफ राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उन अमेरिकी पर्यटकों का भी स्वागत किया जा रहा है, जो भारत आए हैं.
धर्म की नगरी काशी में आध्यात्मिक ढंग से भारत घूमने आए अमेरिकी पर्यटकों का स्वागत किया गया. वहीं दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के साथ अमेरिकी सैलानियों का भी स्वागत हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां गंगा से भारत-अमेरिका की दोस्ती की प्रार्थना की. ये आयोजन नमामि गंगे के बैनर तले हुआ है.
नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि भारत-अमेरिका की दोस्ती मजबूत हो, यह हम सभी की मनोकामना है. पुण्यनगरी काशी में अमेरिका का जो दल आया है, उनका हम स्वागत कर रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरिका आए हैं, इसलिए हम प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में सभी अमेरिकी का स्वागत कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: अस्सी घाट पर सजेगा कैलाश के सुरों का साज, स्वच्छ गंगा का देंगे संदेश