वाराणसी: अमरनाथ दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को एडवाइजरी जारी कर बीच में ही यात्रा रोके जाने के बाद लोग अब अपने घरों को लौटने लगे हैं. ऐसे ही सैकड़ों की संख्या में लोग शनिवार को वाराणसी पहुंचे और जम्मू-कश्मीर के हालात और अमरनाथ यात्रा को रोके जाने के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें: वाराणसी: आज है सावन माह की महाशिवरात्रि, भोले की आराधना से मिलता है विशेष फल
लोगों ने जम्मू कश्मीर के माहौल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब वे लोग अमरनाथ के दर्शन कर श्रीनगर के लिए रवाना हुए तो उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया था. बताया गया कि श्रीनगर में हालात ठीक नहीं है. वहां आपको नहीं जाने दिया जाएगा. लोगों ने यात्रा रोके जाने से नाराजगी भी जताई.