वाराणसीः मुख्तार अंसारी के उत्तर प्रदेश जेल में शिफ्ट किए जाने पर पूर्व विधायक और कृष्णानंद राय के भाई अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला स्वागत योग्य है. हम लोग लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों में आस्था रखते हैं. हम लोग भी यही चाहते थे कि कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को यूपी लाया जाए. निश्चित रूप से आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. आने वालों दिनों में कोर्ट द्वारा न्यायिक प्रक्रिया से कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी को सजा जरूर मिलेगी.
एक इंच भी नहीं हटूंगा पीछे
उन्होंने बताया कि मैं अपने भाई के हत्याकांड का चश्मदीद गवाह और वादी हूं. इस मुकदमे में मैं एक इंच पीछे नहीं हटूंगा. केस की जिरह प्रक्रिया चल रही है. हमें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है. अन्याय के खिलाफ मेरा संघर्ष जारी रहेगा. ऐसे कुख्यात अपराधी को सजा जरूर मिलेगी, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार मेरे ही जान से खिलवाड़ कर रही है. हम सरकार से मांग करते है कि मेरी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाए. क्योंकि मैं ऐसे कुख्यात अपराधी के खिलाफ चश्मदीद गवाह हूं.
2019 से पंजाब जेल में था बन्द
गौरतलब हो कि इसके पहले पंजाब सरकार ने रूपनगर जेल में बंद विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने से इंकार कर दिया था. 14 अपराधिक मामले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार को मुख्तार अंसारी की कस्टडी की मांग थी. जनवरी 2019 से मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल में बंद है. जहां उसे जबरन वसूली के मामले में नामजद किया गया था. उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि मुख्तार अंसारी की अनुपस्थिति के कारण उत्तर प्रदेश में मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही है. इसलिए उसे उत्तर प्रदेश की कोर्ट में सर्च कर दिया जाए.
इसे भी पढ़ें- एक नजर में मुख्तार अंसारी का आपराधिक और राजनीतिक सफर