वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार को कैंट थाना प्रभारी रहे अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. गौरतलब है कि इसके पहले गुरुवार की रात उन्हें लाइन हाजिर किया गया था. शुक्रवार सुबह पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कैंट थाने पर तैनात रहे निरीक्षक कैंट अजय कुमार सिंह को लापरवाही, अकर्मण्यता और अनुशासनहीनता सहित अन्य आरोपों में निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः गोण्डा : टिकरी गांव में विस्फोट मामले में दारोगा सहित 4 के खिलाफ कार्रवाई
दो दिन पूर्व अर्दली बाजार में एक प्राइवेट गाड़ी जिस पर पुलिस का लोगों लगा हुआ था. गाड़ी के सड़क पर खड़े होने की वजह से लंबा जाम लग गया था. इस बात की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी. सूत्रों की मानें तो इसी लापरवाही के चलते उन्हें निलंबित किया गया क्योंकि यह कैंट इंस्पेक्टर की ही गाड़ी थी. उनकी गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस ने चालान भी किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप