ETV Bharat / state

वाराणसी में नहीं सुधर रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स, जहरीली होती जा रही हवा - वाराणसी में प्रदूषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स अपने मानक को पार कर चुका है. वाराणसी की हवा दिन-प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है. इसी को देखते हुए युवाओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क बांटे.

पीएम के संसदीय क्षेत्र में जहरीली होती जा रही है हवा.
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 7:09 PM IST

वाराणसी: इन दिनों दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है. पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र बीते दिनों देश में प्रदूषण के मामले में नंबर वन पर आने के बाद चर्चा में है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 तक जा पहुंचा है. अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात की जाए तो रविवार को यह 774 पर था, जो अपने निर्धारित मानक से तीन गुना ज्यादा है.

पीएम के संसदीय क्षेत्र में जहरीली होती जा रही है हवा.

जहरीली हुई वाराणसी की हवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्मॉग का असर देखने को साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. चारों तरफ इस स्थिति की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से लोग सड़कों पर उतर कर मास्क बांट रहे हैं. लोगों का कहना है कि हालात बहुत ज्यादा खराब है. इसलिए इस तरह के प्रयास सभी को मिलकर करना चाहिए. वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स की स्थिति लगातार 700 से 900 के बीच बनी हुई है, जो अपने निर्धारित मानक से बहुत ज्यादा ही ऊपर है.

ये है वाराणसी का हाल

  • महमूरगंज- pm 10: 529, pm 2.5: 254
  • विशेश्वरगंज- pm 10: 492, pm 2.5: 287
  • नदेसर- pm 10: 481, pm 2.5: 321
  • पांडेयपुर- pm 10: 434, pm 2.5:265
  • इंग्लिशिया लाइन- pm 10:430, pm 2.5:128


ये भी पढ़ें:-मथुरा: क्षेत्रीय आर्थिक साझेदारी पर किसानों का विरोध

बचाव के लिए जरूरी कदम

  • घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग जरूर करें.
  • अगर बच्चों को स्कूली वाहन से भेज रहे हैं तो बिना मास्क लिए बच्चों को स्कूल न जाने दें.
  • घर में धूल, मिट्टी जमा न होने दें और इसकी सफाई करते वक्त बच्चों को कमरे से या उस स्थान से दूर रखें, जहां सफाई हो रही हो.
  • कहीं बाहर से घर पहुंचने पर हाथ, पैर और चेहरा अच्छे से धोने के साथ ही मुंह और नाक भी अच्छे से साफ करें.
  • सांस लेने में दिक्कत आने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
  • एन-95 से ऊपर के मास्क का इस्तेमाल करें.
  • खाने में शहद, लहसुन, अदरक का अधिक प्रयोग बढ़ा दें.

वाराणसी: इन दिनों दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है. पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र बीते दिनों देश में प्रदूषण के मामले में नंबर वन पर आने के बाद चर्चा में है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 तक जा पहुंचा है. अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात की जाए तो रविवार को यह 774 पर था, जो अपने निर्धारित मानक से तीन गुना ज्यादा है.

पीएम के संसदीय क्षेत्र में जहरीली होती जा रही है हवा.

जहरीली हुई वाराणसी की हवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्मॉग का असर देखने को साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. चारों तरफ इस स्थिति की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से लोग सड़कों पर उतर कर मास्क बांट रहे हैं. लोगों का कहना है कि हालात बहुत ज्यादा खराब है. इसलिए इस तरह के प्रयास सभी को मिलकर करना चाहिए. वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स की स्थिति लगातार 700 से 900 के बीच बनी हुई है, जो अपने निर्धारित मानक से बहुत ज्यादा ही ऊपर है.

ये है वाराणसी का हाल

  • महमूरगंज- pm 10: 529, pm 2.5: 254
  • विशेश्वरगंज- pm 10: 492, pm 2.5: 287
  • नदेसर- pm 10: 481, pm 2.5: 321
  • पांडेयपुर- pm 10: 434, pm 2.5:265
  • इंग्लिशिया लाइन- pm 10:430, pm 2.5:128


ये भी पढ़ें:-मथुरा: क्षेत्रीय आर्थिक साझेदारी पर किसानों का विरोध

बचाव के लिए जरूरी कदम

  • घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग जरूर करें.
  • अगर बच्चों को स्कूली वाहन से भेज रहे हैं तो बिना मास्क लिए बच्चों को स्कूल न जाने दें.
  • घर में धूल, मिट्टी जमा न होने दें और इसकी सफाई करते वक्त बच्चों को कमरे से या उस स्थान से दूर रखें, जहां सफाई हो रही हो.
  • कहीं बाहर से घर पहुंचने पर हाथ, पैर और चेहरा अच्छे से धोने के साथ ही मुंह और नाक भी अच्छे से साफ करें.
  • सांस लेने में दिक्कत आने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
  • एन-95 से ऊपर के मास्क का इस्तेमाल करें.
  • खाने में शहद, लहसुन, अदरक का अधिक प्रयोग बढ़ा दें.
Intro:स्टोरी- मोजो से भेजी गई है।

स्पेशल:

वाराणसी: इन दिनों दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र बीते दिनों देश में प्रदूषण के मामले में नंबर वन आने के बाद चर्चा में आए और हर तरफ प्रदूषण को लेकर अवेयरनेस में शुरू हुई दिवाली पर हालात और बिगड़े और एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 तक जा पहुंचा उसके बाद लगातार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निगरानी की जाती रही हालात कुछ सुधरे तो लेकिन स्थितियों को सामान्य होने में अभी और वक्त लगेगा अभी अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात की जाए तो रविवार को यह 774 पर था जो अपने निर्धारित मानक से 3 गुना ज्यादा है. जिसे लेकर अब लोग सड़कों पर उतर कर एक दूसरे को मास्क वितरित कर अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं.Body:वीओ-01 प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्मॉग का असर देखने को साफ तौर पर मिलना है चारों तरफ इस स्थिति की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत के साथ बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से लोग सड़कों पर उतर कर मास्क बांटकर लोगों से इसे पहनकर ही घर से निकलने की अपील कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि हालात बहुत ज्यादा खराब है. इसलिए इस तरह के प्रयास सभी को मिलकर करनी चाहिए कम से कम अपने मोहल्ले और आसपास के लोगों के बीच इस तरह के मास्क वितरित कर उनको अवेयर करना जरूरी है, क्योंकि शहर की आबोहवा काफी खराब है और स्थितियां सुधरने में वक्त लग रहा है इसलिए लोग खुद सुरक्षित रहें यह लोगों को बताया जाना ज्यादा अनिवार्य है इसलिए ऐसा प्रयास किया जा रहा है.

बाईट- संदीप मिश्र, स्थानीय निवासी
बाईट- रविकांत विश्वकर्मा, स्थानीय निवासी

गोपाल मिश्र

9839809074Conclusion:वीओ-02 वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स की स्थिति लगातार 700 से 900 के बीच बनी हुई है, जो अपने निर्धारित मानक से बहुत ज्यादा ही ऊपर है हालात कम ज्यादा हो रहे हैं लेकिन स्थितियां सामान्य नहीं हो पा रही हैं. दिल्ली में तो हरियाणा और पंजाब से फसलें जलाए जाने के बाद स्थिति बिगड़ी है, लेकिन बनारस में ऐसे हालात क्यों है इसका जवाब शायद कोई नहीं दे रहा डिप्टी सीएम केशव मौर्य बनारस दौरे पर थे और उन्होंने स्थिति सामान्य करने के लिए उचित कार्रवाई की बात तो कही लेकिन सच तो यह है कि बनारस को लेकर शायद कहीं कोई शोर शराबा है ही नहीं कि यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स की स्थिति लगातार बिगड़ रही है.

यह है एरिया वाइज हाल

स्पॉट पीएम 10 पीएम 2.5
महमूरगंज 529 254
विशेश्वरगंज 492 287
नदेसर 481 321
पांडेयपुर 434 265
इंग्लिशिया लाइन 430 128


बचाव के लिए उठाएं यह कदम
- घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग जरूर करें
- अगर बच्चों को स्कूली वाहन से भेज रहे हैं तो बिना मास्क लिए बच्चों को स्कूल ना जाने दें
- घर में धूल, मिट्टी जमा न होने दें और इसकी सफाई करते वक्त बच्चों को कमरे से या उस स्थान से दूर रखें जहां सफाई हो रही हो
- कहीं बाहर से घर पहुंचने पर हाथ पैर चेहरा अच्छे से धोने के साथ ही मुंह और नाक भी अच्छे से साफ करें
- सांस लेने में दिक्कत आने पर डाक्टर से संपर्क करें
- एन-95 से ऊपर के मास्क का इस्तेमाल करें
- खाने में शहद, लहसुन, अदरक का अधिक प्रयोग बढ़ा दें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.