वाराणसी: इन दिनों दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है. पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र बीते दिनों देश में प्रदूषण के मामले में नंबर वन पर आने के बाद चर्चा में है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 तक जा पहुंचा है. अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात की जाए तो रविवार को यह 774 पर था, जो अपने निर्धारित मानक से तीन गुना ज्यादा है.
जहरीली हुई वाराणसी की हवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्मॉग का असर देखने को साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. चारों तरफ इस स्थिति की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से लोग सड़कों पर उतर कर मास्क बांट रहे हैं. लोगों का कहना है कि हालात बहुत ज्यादा खराब है. इसलिए इस तरह के प्रयास सभी को मिलकर करना चाहिए. वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स की स्थिति लगातार 700 से 900 के बीच बनी हुई है, जो अपने निर्धारित मानक से बहुत ज्यादा ही ऊपर है.
ये है वाराणसी का हाल
- महमूरगंज- pm 10: 529, pm 2.5: 254
- विशेश्वरगंज- pm 10: 492, pm 2.5: 287
- नदेसर- pm 10: 481, pm 2.5: 321
- पांडेयपुर- pm 10: 434, pm 2.5:265
- इंग्लिशिया लाइन- pm 10:430, pm 2.5:128
ये भी पढ़ें:-मथुरा: क्षेत्रीय आर्थिक साझेदारी पर किसानों का विरोध
बचाव के लिए जरूरी कदम
- घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग जरूर करें.
- अगर बच्चों को स्कूली वाहन से भेज रहे हैं तो बिना मास्क लिए बच्चों को स्कूल न जाने दें.
- घर में धूल, मिट्टी जमा न होने दें और इसकी सफाई करते वक्त बच्चों को कमरे से या उस स्थान से दूर रखें, जहां सफाई हो रही हो.
- कहीं बाहर से घर पहुंचने पर हाथ, पैर और चेहरा अच्छे से धोने के साथ ही मुंह और नाक भी अच्छे से साफ करें.
- सांस लेने में दिक्कत आने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
- एन-95 से ऊपर के मास्क का इस्तेमाल करें.
- खाने में शहद, लहसुन, अदरक का अधिक प्रयोग बढ़ा दें.