ETV Bharat / state

अखिलेश पर हमलावर हुए ओवैसी, कहा- '28 बार रोकी परमिशन' - अखिलेश यादव

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि सपा के शासन में हमने यहां आने का कई बार प्रयास किया, लेकिन 28 बार हमारी परमिशन रोक दी गई. अब यहां आने का मौका मिला है.

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:19 PM IST

वाराणसी: बिहार विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीतने के बाद असदुद्दीन ओवैसी अब उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं. ओवैसी आज वाराणसी पहुंचे और यहां से सीधे आजमगढ़ के लिए रवाना हुए हैं. खास बात यह है कि योगी सरकार के सहयोगी दल रह चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर के निमंत्रण पर ओवैसी पूर्वांचल के दौरे पर आए हैं. बनारस पहुंचने के बाद उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने खुलकर कहा कि अखिलेश की सरकार में मुझे पूर्वांचल में आने भी नहीं दिया गया, लेकिन अब आया हूं.

अखिलेश यादव पर ओवैसी ने किया हमला.

राजभर के साथ बढ़ेंगे आगे

असदुद्दीन ओवैसी बनारस के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे. यहां आने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अखिलेश पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम यहां कोशिश करने आए हैं. राजभर के साथ हम आगे बढ़ेंगे और चुनाव की तैयारी शुरू कर चुके हैं. यहां आना बेहद जरूरी था और हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.

सपा के समय 28 बार कैंसिल हुई परमिशन

ओवैसी ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब मैंने आने की कोशिश की थी. मुझे 12 बार यहां आने से रोका गया. 28 बार मेरी परमिशन कैंसिल की गई, लेकिन अब हम आ चुके हैं. उन्होंने बनारस में लोगों से मुलाकात के सवाल पर कहा कि एक के बाद एक करके सबसे मुलाकात करूंगा.

वाराणसी: बिहार विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीतने के बाद असदुद्दीन ओवैसी अब उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं. ओवैसी आज वाराणसी पहुंचे और यहां से सीधे आजमगढ़ के लिए रवाना हुए हैं. खास बात यह है कि योगी सरकार के सहयोगी दल रह चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर के निमंत्रण पर ओवैसी पूर्वांचल के दौरे पर आए हैं. बनारस पहुंचने के बाद उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने खुलकर कहा कि अखिलेश की सरकार में मुझे पूर्वांचल में आने भी नहीं दिया गया, लेकिन अब आया हूं.

अखिलेश यादव पर ओवैसी ने किया हमला.

राजभर के साथ बढ़ेंगे आगे

असदुद्दीन ओवैसी बनारस के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे. यहां आने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अखिलेश पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम यहां कोशिश करने आए हैं. राजभर के साथ हम आगे बढ़ेंगे और चुनाव की तैयारी शुरू कर चुके हैं. यहां आना बेहद जरूरी था और हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.

सपा के समय 28 बार कैंसिल हुई परमिशन

ओवैसी ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब मैंने आने की कोशिश की थी. मुझे 12 बार यहां आने से रोका गया. 28 बार मेरी परमिशन कैंसिल की गई, लेकिन अब हम आ चुके हैं. उन्होंने बनारस में लोगों से मुलाकात के सवाल पर कहा कि एक के बाद एक करके सबसे मुलाकात करूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.