बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान की पहल, मिला सड़क सुरक्षा का पुरस्कार - वाराणसी बीएचयू
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान ने पिछले 9 माह से सड़क सुरक्षा माह से संबंधित गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाया. इसके लिए यूपी सरकार के परिवहन विभाग ने विद्यार्थयों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
वाराणसी: बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के छात्र और छात्राओं ने भारत की सड़कों को सुरक्षित चलने की दिशा में एक सार्थक प्रयास किया. सड़क सुरक्षा क्लब के संकाय समन्वयक डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी और छात्र समन्वयक जयंत सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र और छात्राओं का एक समूह ने पिछले नौ माह से सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित किया. जिसमें लिखित और व्यावहारिक गतिविधियां शामिल थीं.
स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
इसके आधार शीर्ष प्रदर्शन करने के लिए कृषि विज्ञांन संस्थान को प्रधान सचिव, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशंसा का प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. छात्रों के इस प्रयास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. बाला लाखेंद्र, सस्य विज्ञान के प्रोफेसर रमेश कुमार सिंह, कृषि अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनुपम कुमार नेमा और संकाय प्रमुख प्रोफेसर एपी सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी.
इसे भी पढ़ें : मिशन 2022: सपा के पुश्तैनी वोट पर नड्डा ने कुछ ऐसे की सेंधमारी की तैयारी
कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रमेश चंद ने कहा कि सामाजिक उत्थान में छात्रों और प्राध्यापकों की भूमिका प्रशंसनीय है. संस्थान विकसित समाज के निर्माण के लिए कृषि के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करता आया है. पाठयक्रम के अतिरिक्त विभिन्न गतिविधियों में छात्रों के भाग लेने से ही उनका और समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है. सड़क सुरक्षा के लिए कृषि विज्ञान संस्थान की यह एक नवोंमेषी पहल है. कृषि इंजीनियरिंग के डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी ने परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और संस्थान के सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.