वाराणसी: काशी में डोम राजा जगदीश चौधरी का मंगलवार सुबह वाराणसी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया था. डोम राजा जगदीश प्रसाद चौधरी के निधन के बाद उनके मौसेरे भाई हंसराज चौधरी का भी बुधवार रात निधन हो गया. गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि डोम राजा परिवार में बीते 48 घंटे में हुई यह दूसरी मौत है.
वर्तमान में हंसराज चौधरी नगर निगम में बोटमैन के पद पर कार्यरत थे और अगले ही वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले थे. मीर घाट स्थित अपने पैतृक आवास पर देर रात 1:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना मिलते ही शहर के विभिन्न हिस्से में रहने वाले उनके शुभचिंतक उनके घर पहुंचे और परिवार वालों को ढांढस बंधाया.
बता दें कि डोम राजा जगदीश चौधरी 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे थे. मंगलवार सुबह वाराणसी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया था. लंबे वक्त से वह पैर में घाव की वजह से अस्पताल में भर्ती थे और इंफेक्शन फैलने की वजह से उनका निधन हो गया. पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया था साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी सांत्वना प्रकट करने उनके घर पहुंचे थे. इसके बाद अब उनके मौसेरे भाई हंसराज चौधरी का भी बुधवार रात निधन हो गया.