ETV Bharat / state

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रकिया शुरू, जानिए कब तक होगा आवेदन - महाविद्यालयों में शास्त्री

वाराणसी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) में प्रवेश की प्रक्रिया 25 अगस्त से प्रारंभ हो रही है. प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को शुल्क के ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करना है.

etv bharat
वाराणसी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया 25 अगस्त से प्रारंभ
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 3:52 PM IST

वाराणसीः सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) में प्रवेश प्रक्रिया के तिथियों की घोषणा कर दी गई है. छात्र आवेदन करके विश्वविद्यालय के किसी भी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.

वाराणसी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में शास्त्री, आचार्य, शास्त्री योग एवं एमए हिन्दू अध्ययन में प्रवेश की प्रकिया 25 अगस्त से प्रारंभ हो रही है. छात्र प्रवेश एवं परीक्षा से सम्बंधित सभी शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति हरेराम त्रिपाठी (Vice Chancellor Hareram Tripathi) ने बुधवार को बताया कि 2022-23 सत्र के लिए विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक, व स्नातकोत्तर डिप्लोमा में प्रवेश 25 अगस्त से प्रारंभ होकर 24 सितंबर तक होगा. विदेशी भाषा में प्रवेश 30 अगस्त से प्रारंभ होकर 24 सितंबर तक किया जाएगा. इस अवधि में विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति (new education policy) के तहत इस बार विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को शुल्क के लिए ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करना है. जिसमे पेमेंट गेटवे से शुल्क देय मान्य होगा. इस अवधि में विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठः वहीं, कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में एमफिल मनोविज्ञान (2019-20) एवं (2020-21) की लघु शोध मूल्यांकन मौखिकीय परीक्षा 05 सितंबर को सुबह 11:30 बजे होगी. इसके लिए सभी विद्यार्थीयों को परीक्षा में अपने लघु शोध प्रबन्ध एवं प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा में उपस्थित रहना है. वहीं प्रथम सेमेस्टर के गणित विषय की प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए 30 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच गणित विभाग के Math lab-105 में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी

जिन भी विद्यार्थियों की गणित विषय की प्रायोगिक परीक्षा किसी कारण छूट गई थी. वो सभी छात्र-छात्राएं 29 अगस्त तक विश्वविद्यालय में निर्धारित शुल्क जमा कर 30 अगस्त को अपनी प्रायोगिक परीक्षा दे सकते हैं. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह (Public Relations Officer Dr Navratna Singh) ने बताया कि इन परीक्षाओं में निर्धारित समय पर सभी विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा दोबारा प्रायोगिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. जिसके लिए सभी छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे.


यह भी पढ़ें- तेलंगाना पुलिस ने चंदौली में की छापेमारी, 9 करोड़ से ज्यादा कैश के साथ एक गिरफ्तार

वाराणसीः सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) में प्रवेश प्रक्रिया के तिथियों की घोषणा कर दी गई है. छात्र आवेदन करके विश्वविद्यालय के किसी भी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.

वाराणसी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में शास्त्री, आचार्य, शास्त्री योग एवं एमए हिन्दू अध्ययन में प्रवेश की प्रकिया 25 अगस्त से प्रारंभ हो रही है. छात्र प्रवेश एवं परीक्षा से सम्बंधित सभी शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति हरेराम त्रिपाठी (Vice Chancellor Hareram Tripathi) ने बुधवार को बताया कि 2022-23 सत्र के लिए विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक, व स्नातकोत्तर डिप्लोमा में प्रवेश 25 अगस्त से प्रारंभ होकर 24 सितंबर तक होगा. विदेशी भाषा में प्रवेश 30 अगस्त से प्रारंभ होकर 24 सितंबर तक किया जाएगा. इस अवधि में विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति (new education policy) के तहत इस बार विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को शुल्क के लिए ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करना है. जिसमे पेमेंट गेटवे से शुल्क देय मान्य होगा. इस अवधि में विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठः वहीं, कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में एमफिल मनोविज्ञान (2019-20) एवं (2020-21) की लघु शोध मूल्यांकन मौखिकीय परीक्षा 05 सितंबर को सुबह 11:30 बजे होगी. इसके लिए सभी विद्यार्थीयों को परीक्षा में अपने लघु शोध प्रबन्ध एवं प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा में उपस्थित रहना है. वहीं प्रथम सेमेस्टर के गणित विषय की प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए 30 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच गणित विभाग के Math lab-105 में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी

जिन भी विद्यार्थियों की गणित विषय की प्रायोगिक परीक्षा किसी कारण छूट गई थी. वो सभी छात्र-छात्राएं 29 अगस्त तक विश्वविद्यालय में निर्धारित शुल्क जमा कर 30 अगस्त को अपनी प्रायोगिक परीक्षा दे सकते हैं. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह (Public Relations Officer Dr Navratna Singh) ने बताया कि इन परीक्षाओं में निर्धारित समय पर सभी विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा दोबारा प्रायोगिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. जिसके लिए सभी छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे.


यह भी पढ़ें- तेलंगाना पुलिस ने चंदौली में की छापेमारी, 9 करोड़ से ज्यादा कैश के साथ एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.