ETV Bharat / state

बीएचयू में एंट्रेंस के जरिए बीटेक में एडमिशन, जानिए कब है प्रवेश परीक्षा - BHU

वाराणसी में बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के अंतर्गत पहली बार फूड टेक्नोलॉजी और डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स में बीटेक और एमटेक कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आदवेटन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है. वहीं एंट्रेंस एग्जाम 4 अक्टूबर को होंगे.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 11:44 AM IST

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के अंतर्गत पहली बार फूड टेक्नोलॉजी और डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स में बीटेक और एमटेक कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिसकी अंतिम तिथि 7 सितंबर है. वहीं एंट्रेंस एग्जाम 4 अक्टूबर को होंगे. खास बात यह है कि जेईई मेन और जिन छात्रों का सेलेक्शन नहीं हो पाया था वह बीएचयू में इस साल अप्लाई कर सकते हैं. यह परीक्षा पहली बार हो रही है, जिसमें पीसीएम और पीसीएमबी दोनों ब्रांच से इंटरमीडिएट के छात्र अप्लाई कर सकते हैं.


इस प्रकार का होगा प्रारूप

बीटेक और एमटेक कोर्स का एग्जाम 4 अक्टूबर को होगा. एमटेक के एंट्रेंस में डेयरी साइंस, डेयरी टेक्नोलॉजी फूड टेक्नोलॉजी और फूड साइंस, बीटेक और बीएससी के सिलेबस पर आधारित सवाल ही प्रवेश परीक्षा में पूछे जाएंगे. वहीं 480 मार्क के एक सवाल में 120 सवाल 2 घंटे में हल करने होंगे. इसके अलावा बीटेक कोर्स की प्रवेश परीक्षा में ढाई घंटे की होगी, जिसमें 600 अंक के साथ 150 तो प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें इंटरमीडिएट के सिलेबस के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के हर पेपर से 50-50 सवाल पूछे जा सकते हैं. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डीसी राय ने बताया कि यह 4 वर्षों का कोर्स है जो इस बार हम लोग प्रारंभ कर रहे हैं, इसमें बीटेक और एमटेक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक कैंडिडेट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के अंतर्गत पहली बार फूड टेक्नोलॉजी और डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स में बीटेक और एमटेक कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिसकी अंतिम तिथि 7 सितंबर है. वहीं एंट्रेंस एग्जाम 4 अक्टूबर को होंगे. खास बात यह है कि जेईई मेन और जिन छात्रों का सेलेक्शन नहीं हो पाया था वह बीएचयू में इस साल अप्लाई कर सकते हैं. यह परीक्षा पहली बार हो रही है, जिसमें पीसीएम और पीसीएमबी दोनों ब्रांच से इंटरमीडिएट के छात्र अप्लाई कर सकते हैं.


इस प्रकार का होगा प्रारूप

बीटेक और एमटेक कोर्स का एग्जाम 4 अक्टूबर को होगा. एमटेक के एंट्रेंस में डेयरी साइंस, डेयरी टेक्नोलॉजी फूड टेक्नोलॉजी और फूड साइंस, बीटेक और बीएससी के सिलेबस पर आधारित सवाल ही प्रवेश परीक्षा में पूछे जाएंगे. वहीं 480 मार्क के एक सवाल में 120 सवाल 2 घंटे में हल करने होंगे. इसके अलावा बीटेक कोर्स की प्रवेश परीक्षा में ढाई घंटे की होगी, जिसमें 600 अंक के साथ 150 तो प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें इंटरमीडिएट के सिलेबस के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के हर पेपर से 50-50 सवाल पूछे जा सकते हैं. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डीसी राय ने बताया कि यह 4 वर्षों का कोर्स है जो इस बार हम लोग प्रारंभ कर रहे हैं, इसमें बीटेक और एमटेक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक कैंडिडेट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.